Powered by myUpchar

मा0 न्यायालय से पुलिस अभिरक्षा रिमाण्ड पर लेकर अभियुक्तों की निशादेही पर गबन किये 05 करोड़ 26 लाख 12 हजार 700 रुपये में से रुपये 04करोड़ 61 लाख 71 हजार 560 को किया बरामद

थाना बडौत पुलिस, सर्विलांस सैल, साइबर सैल व स्वाट टीम बागपत की संयुक्त टीम द्वारा थाना बड़ौत के मु0अ0सं0 128/25 धारा 61(2)/316(5)/317(2) बीएनएस से सम्बन्धित 03 अभियुक्तों को मा0 न्यायालय से पुलिस अभिरक्षा रिमाण्ड पर लेकर अभियुक्तों की निशादेही पर गबन किये 05 करोड़ 26 लाख 12 हजार 700 रुपये में से रुपये 04करोड़ 61 लाख 71 हजार 560 को किया बरामद 
 
jjk
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।विवरण घटना पुलिस के मुताबिक  दिनांक 04.03.25 को वादी  योगेन्द्र सिंह पुत्र धर्मवीर सिंह हाल प्रबंधक सीएमएस मेरठ निवासी तेज बिहार रोहटा रोड थाना कंकरखेड़ा जनपद मेरठ ने लिखित तहरीर दी कि अभियुक्तों 1-गौरव तोमर पुत्र कुलदीप सिंह निवासी ग्राम जोहड़ी, थाना बिनौली जनपद बागपत, 2-रॉकी मलिक पुत्र राजपाल सिंह निवासी ग्राम हसनपुर थाना व जनपद शामली के द्वारा सीएमएस कम्पनी मे कस्टोडियन का कार्य करते हुये, बैंको से कुल 5,26,12,700 रुपये कैश एटीएम में जमा कराने के लिये लिए गये किन्तु अभियुक्तों द्वारा रूपयों को एटीएम में जमा न कराकर गबन कर लिया गया ।  इस सम्बन्ध में थाना बड़ौत पर मु0अ0सं0 128/25 धारा 316(5) बीएनएस पंजीकृत किया गया था। 

पुलिस कार्यवाही का विवरण:- बागपत पुलिस द्वारा जनपद में अपराधों की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना बडौत पुलिस, सर्विलांस सैल, साइबर सैल व स्वाट टीम बागपत की संयुक्त टीम द्वारा थाने के मु0अ0सं0 128/25 धारा 316(5)/61(2)/317(2) बीएनएस से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1.गौरव पुत्र कुलदीप, 2.रॉकी पुत्र राजपाल, 3.मनीष कुमार पुत्र राहुल को पुलिस अभिरक्षा रिमाण्ड में लेकर अभियुक्तों की निशादेही पर गबन किये गये 5,26,12,700 रुपयों में से कुल 4,61,71,560 रूपये बरामद किये गये है, अब तक कुल 4,62,35,160 रुपये बरामद किये जा चुके है । गबन की गई राशि का 90 प्रतिशत बरामद किया जा चुका है। उपरोक्त बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बडौत पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस अभिरक्षा रिमाण्ड में लिये गये अभियुक्तों का नाम व पता-


1-गौरव पुत्र कुलदीप निवासी ग्राम आरिफपुर खेडी (अंगदपुर जौहड़ी) थाना बिनौली जनपद बागपत।
2-रॉकी पुत्र राजपाल निवासी ग्राम हसनपुर थाना शामली जनपद शामली 
3-मनीष कुमार पुत्र राहुल निवासी स्माल फ्लेट इडब्लूएस कालोनी थाना मलोया जिला यू0टी0 चंडीगढ । 

बरामदगी का विवरणः-


•    50,000/- रुपये (अभियुक्त मनीष की निशादेही पर बरामद)
•    2,29,24,800/- रूपये  (अभियुक्त रॉकी की निशादेही पर बरामद)
•    2,31,96,760/- रुपये (अभियुक्त गौरव की निशादेही पर बरामद)
•    63,600 रू0 (पूर्व मे ही अभियुक्त रोविन उर्फ गुड्डू से बरामद)

अभिरक्षा रिमांड पर लेकर गबन की गई धनराशि बरामद करने वाली पुलिस टीम में 


1-प्रभारी निरीक्षक  मनोज कुमार चाहल थाना बडौत जनपद बागपत ।
2- निरीक्षक प्रभाकर कैन्तुरा साईबर सैल बागपत मय टीम
3-निरीक्षक  राकेश शर्मा प्रभारी सर्विलांस सैल बागपत मय टीम 
4-निरीक्षक अपराध  वीरेन्द्र सिंह थाना बडौत जनपद बागपत ।
5-उ0नि0  सूर्यदीप प्रभारी स्वाट मय टीम
6-उ0नि0 विकास कुमार थाना बडौत जनपद बागपत ।
7-उ0नि0  प्रेमपाल सिंह थाना बडौत जनपद बागपत ।
8-उ0नि0  सुरेश कुमार थाना बडौत जनपद बागपत ।
9- उ0नि0 संजीव कुमार थाना बडौत जनपद बागपत ।
10-उ0नि0 पंकज कुमार थाना बडौत जनपद बागपत ।
11-उ0नि0 आदित्य कुमार थाना बडौत जनपद बागपत ।
12-म0उ0नि0 कीर्ती थाना बडौत जनपद बागपत ।
13-म0उ0नि0 नीतू थाना बडौत जनपद बागपत ।
14-है0का0 226 धर्मेन्द्र सिंह थाना बडौत जनपद बागपत । 
15-है0का0 316 नागेन्द्र सिंह थाना बडौत जनपद बागपत ।
16-है0का0 425 वीरेन्द्र सिंह थाना बडौत जनपद बागपत ।
17- है0का0 311 आदेश कुमार थाना बडौत जनपद बागपत ।
18-है0का0 629 भारत सिंह थाना बडौत जनपद बागपत ।
19-का0 666 रघुवीर सिंह थाना बडौत जनपद बागपत ।
20-का0 814 अमित नागर थाना बडौत जनपद बागपत शामिल रहे।

Tags