1,00,000/- का पुरस्कार घोषित कुख्यात अपराधी मुन्नीलाल राय उर्फ मुन्ना राय को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

STF arrested notorious criminal Munni Lal Rai alias Munna Rai, on whose head a reward of Rs. 1,00,000 was declared
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ (आर एल पांडेय)। जनपद बेगूसराय बिहार के हत्या के 02 अभियोग सहित कुल 03 केस में 03 वर्ष से अधिक से फरार चल रहा रू0 1,00,000/- का पुरस्कार घोषित कुख्यात अपराधी मुन्नीलाल राय उर्फ मुन्ना राय को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार।


दिनांक: 30-06-2024 को एस०टीएफ० उत्तर प्रदेश को थाना मुफसिल, जनपद बेगूसराय, बिहार के मु०अ०स० 123/21 धारा 302/34 भादवि एवं 27 आर्म्स एक्ट व 3 (ii) (V) (r) (s) एस०सी०/एस०टी० एक्ट एंव मु०अ०स० 125/21 धारा 147/148/149/307/506 भादवि एवं 27 आर्म्स एक्ट, 3 (ii)(V)(r)(s) एस०सी०/एस०टी० एक्ट तथा मु०अ०स० 370/22 धारा 302/34 भादवि एवं 27 आर्म्स एक्ट का वांछित रू० 1,00,000/- का पुरस्कार घोषित कुख्यात अपराधी मुन्नीलाल उर्फ मुन्ना राय को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

अभियुक्त का विवरणः-

मुन्नीलाल राय उर्फ मुन्ना राय पुत्र पो० घोघल राय, सा० रचियाही थाना सिंघौल ओ०पी०, जिला बेगूसराय, बिहार ।


एसटीएफ, उत्तर प्रदेश को विगत काफी समय से फरार/पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर अपराध करने एवं अन्य अपराधों में लिप्त होने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में एस०टी०एफ० की विभिन्न इकाईयो/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके अनुपालन में राज कुमार मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक, एस०टी०एफ० फील्ड इकाई, नोएडा के पर्यवेक्षण में व  नवेन्दु कुमार, पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ नोएडा के नेतृत्व में उप निरीक्षक  केशव शांडिल्य द्वारा टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।

उल्लेखनीय है कि एसटीएफ बिहार पुलिस द्वारा पूर्व से ही उपरोक्त हत्या के अभियोगों में वांछित चल रहे रू0 1,00,000/- के पुरस्कार घोषित अपराधी मुन्नीलाल राय उर्फ मुन्ना राय पुत्र पो० घोघल राय, सा० रचियाही थाना सिंघौल ओ०पी० जिला बेगूसराय, बिहार के सम्बन्ध में पतारसी सुरागरसी हेतु एसटीएफ उ०प्र० से सूचना का आदान-प्रदान किया गया था। इसी क्रम में उप निरीक्षक श्री केशव शांडिल्य, एसटीएफ नोएडा द्वारा एसटीएफ की टीम व बिहार एसटीएफ की टीम के साथ अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।

अभिसूचना संकलन की कार्यवाही के दौरान दिनांक 30-06-2024 को मुखबिर के माध्यम से ज्ञात हुआ कि थाना मुफसिल, जनपद बेगूसराय बिहार के उक्त तीनों अभियोगों में वांछित ईनामी अपराधी मुन्नीलाल राय उर्फ मुन्ना राय, एम ब्लाक, भाईजी मार्केट रोड, ग्राम बिशनपुरा सेक्टर- 58 नोएडा में मौजूद है, जो कही जाने की फिराक में खड़ा है। मुखबिर से प्राप्त सूचना पर एसटीएफ उ०प्र० एवं बिहार एसटीएफ की संयुक्त टीम के द्वारा तत्काल त्वरित कार्यवाही करते हुए घेराबंदी करके अभियुक्त मुन्नीलाल राय उर्फ मुन्ना राय को समय करीब 14.40 बजे उक्त स्थल से गिरफ्तार कर लिया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त मुन्नीलाल राय उर्फ मुन्ना राय ने पूछताछ पर बताया कि उसकी उम्र लगभग 45 साल है तथा हाई स्कूल पास है। बताया कि वह वर्ष 2013 में अवैध शस्त्र की बरामदगी के आरोप में थाना

कोतवाली, बेगूसराय से जेल गया था तथा एक माह बाद जेल से छूटकर आया था। अभियुक्त मुन्नालाल राय उर्फ मुन्ना राय ने बताया कि जब वह वर्ष 2016 में बरौनी में ऑयल रिफाईनरी से मोटर चोरी करके ले जा रहा था तो पुलिस ने उसको पकड कर जेल भेज दिया था और वह लगभग 02 माह तक जेल में रहा था। इसके पश्चात अभियुक्त मुन्नालाल उर्फ मुन्ना वर्ष 2018 में थाना खगढिया कोतवाली बिहार से अवैध असलहे के केस में जेल गया था और 03 माह तक जेल में रहा था। अभियुक्त मुन्नालाल राय उर्फ मुन्ना ने यह भी बताया कि उसका जमीन की रंजिश को लेकर उसके पडौसी शत्रुघन पासपान से विवाद चल रहा था और इसी विवाद के चलते उसने अपने भाईयों आदि के साथ मिलकर दिनांक 23-02-2021 को शत्रुघन पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

इस घटना के सम्बन्ध में थाना मुफसिल, जनपद बेगूसराय में मु०अ०स० 123/21 धारा 302/34 भादवि एवं 3 (2) 5 एससी/एसटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत हुआ और इस अभियोग में अभियुक्त मुन्नालाल राय उर्फ मुन्ना का सगा भाई अरविन्द एवं पंकज जेल गये थे तथा वह वांछित चल रहा था। इस दुसाहसिक हत्या के 05 दिन बाद ही मृतक शत्रुधन पासवान के घर पर अपने सहयोगियों के साथ हमला कर दिया, जिसमें उपेन्द्र पासवान एवं उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गये थे।

इस घटना के सम्बन्ध में थाना मुफसिल, जनपद बेगूसराय पर मु०अ०स० 125/21 धारा 147/148/149/ 34/324/307/504/506/120बी भादवि का अभियोग बनाम मुन्नालाल उर्फ मुन्ना राय आदि के विरूद्ध पंजीकृत हुआ। इसके पश्चात अभियुक्त मुन्नीलाल राय उर्फ मुन्ना राय का वर्ष 2022 में शराब बेचने को लेकर विपक्षी पिन्टू नामक व्यक्ति से झगडा हुआ था, जिसमें पिन्टू की हत्या कर दी गयी थी। इस घटना के सम्बन्ध में थाना मुफसिल, बेगूसराय पर मु०अ०स० 370/22 धारा 302/34 भादवि एवं 27 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत हुआ और इस अभियोग में भी अभियुक्त मुन्नीलाल राय उर्फ मुन्ना राय वांछित चल रहा था। गिरफ्तारी के डर से मुन्नीलाल राय उर्फ मुन्ना राय अपना नाम छिपाकर मनीष के नाम से दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में रह रहा था।उल्लेखनीय है कि उक्त तीनों अभियोगों में अभियुक्त मुन्नीलाल राय उर्फ मुन्ना राय, फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर अपर पुलिस महानिदेशक, (अभि०) बिहार पटना के पत्रांक 392/अभियान (SIG) दिनाक 23 फरवरी 2024 के द्वारा रू0 1,00,000/- का पुरस्कार घोषित हो रखा था ।

Share this story