लखनऊ में 101 अधिवक्ताओं का सम्मान, हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव में बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने जीता दर्शकों का दिल
लखनऊ, 12 दिसंबर 2025। स्मृति उपवन में माँ गायत्री जन सेवा संस्थान और नीशू वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव में विविध कार्यक्रमों के बीच एक भव्य सम्मान समारोह और बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों, अधिवक्ताओं, कलाकारों और नागरिकों की व्यापक भागीदारी देखने को मिली।
कार्यक्रम का शुभारंभ और विशिष्ट अतिथि
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व जिलाधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव, अति विशिष्ट अतिथि पूर्व उपाध्यक्ष, लखनऊ बार एसोसिएशन एडवोकेट जी. एन. शुक्ला, तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला विकास अधिकारी योगेंद्र पाठक और एसएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के चेयरमैन प्रवीन सिंह चौहान द्वारा दीप प्रज्वलन से किया गया।इस अवसर पर वन स्टॉप सेंटर 181 की प्रभारी अर्चना सिंह, उपाध्यक्ष छावनी परिषद लखनऊ प्रमोद शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा कैंट विधानसभा रंजीता शर्मा, तथा हाईकोर्ट अधिवक्ता अमृता सिंह भी उपस्थित रहीं।आयोजन की जिम्मेदारी अरुण प्रताप सिंह, गुंजन वर्मा, रनवीर सिंह और हेमू चौरसिया द्वारा संभाली गई।

मिस्टर अर्नाल्ड 2025 बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का सफल आयोजन
गिरी फिटनेस ज़ोन द्वारा आयोजित “मिस्टर अर्नाल्ड 2025” (सीज़न 3) बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता ने दर्शकों का विशेष ध्यान आकर्षित किया। प्रतिभागियों ने अपनी ताकत, फिटनेस और कौशल का प्रभावशाली प्रदर्शन कर सबका मन जीता।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समां
निर्देशक शेफाली गुप्ता के निर्देशन में
• घर मोरे परदेसिया
• ताल से ताल
गीतों पर अक्षदा, काव्या, रियांशी और मिशिका की मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।इसके बाद अवध मॉडल्स फैशन रनवे शो – सीज़न 2 का आयोजन किया गया, जिसका संयोजन अनूप त्रिपाठी ने किया, जबकि परी मेकओवर एंड फैशन वर्ल्ड (पूना सिंह) ने स्टाइलिंग एवं प्रस्तुति का संचालन किया।

101 अधिवक्ताओं का सम्मान
एडवोकेट शक्ति सिंह के संयोजन में सेंट्रल बार एसोसिएशन और लखनऊ बार एसोसिएशन के 101 अधिवक्ताओं को विधि क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
सम्मानित अधिवक्ताओं में प्रमुख नाम:
• आदर्श सिंह (पूर्व अध्यक्ष, सेंट्रल बार एसोसिएशन)
• बी. के. सोनी
• जे. पी. कटियार
• उदय सिंह
• आर. पी. कटियार
• अरुण पटेल
• अनंत बाजपेयी
• एन. एल. वर्मा
• चंद्र शेखर वर्मा
• मनमोहन चौधरी
• सुरजीत वर्मा
• अनुभव वर्मा
• डी. के. शुक्ला
• शांतिलाल वर्मा
• शिवकुमार शर्मा
• मनीष वर्मा
• फैज़ सलीम
आदि सम्मानित व्यक्तियों में शामिल रहे।
सभी अधिवक्ताओं को अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन
मंच संचालन प्रदीप शुक्ला ने किया। आयोजक समिति के मोनालिसा, रोली सिंह चौहान, मनोज सिंह चौहान, रोली जायसवाल, विवेक सहित अनेक सदस्य कार्यक्रम में सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।
