25 लाख के 101 मोबाइल फ़ोन बरामद
 

101 mobile phones worth Rs 25 lakh recovered
ggg

उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ (आर एल पांडेय)।DCP सेंट्रल की सर्विलांस टीम ने 4 महीने की मेहनत के बाद 101 खोये मोबाइल तलाशे

DCP सेंट्रल रवीना त्यागी ने खोये हुए मोबाइल फ़ोन को उनके मालिकों को सौपा 

महीनों से खोये हुए मोबाइल फ़ोन पाकर मालिकों के चेहरे पर दिखी ख़ुशी 


अलग-अलग जगहों से मोबाइल फ़ोन को बरामद कर पुलिस अफसरों ने मोबाइल फ़ोन उनके मालिकों को सौपे 

DCP सेंट्रल रवीना त्यागी, ADCP सेंट्रल मनीषा सिंह, ACP हज़रतगंज अरविन्द वर्मा व सर्विलांस सेल के पुलिसकर्मी रहे मौजूद

Share this story