घटना,दुर्घटना के पीड़ितों एवं रोगियों की सहायता के लिए 108/102 एंबुलेंस को चिन्हित हॉट स्पॉट पर खड़ा किया गया 

108/102 ambulances were parked at identified hot spots to help the victims and patients of the incident.
108/102 ambulances were parked at identified hot spots to help the victims and patients of the incident.
हरदोई (अम्बरीष कुमार सक्सेना) होली के पर्व को दृष्टिगत रखते हुए आज जिले में रीजनल मैनेजर अमित मिश्रा के आदेशानुसार जिले की सभी एंबुलेंस को एक निश्चित हॉटस्पॉट केंद्र पर खड़ा कराया गया है साथ ही सभी को आदेशित किया गया है कि किसी प्रकार की समस्याओं से निपटने के लिए हमेशा तैयार रहें जैसा कि सभी को ज्ञात है 
होली के इस पावन पर पर अत्यधिक रूप से एक्सीडेंट होते हैं जिनसे निपटने के लिए जीवीके एमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विस के द्वारा संचालित 108 102 एम्बुलेंस को एक निश्चित हॉटस्पॉट पर केंद्रित किया गया है साथ ही किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए 108 हुआ 102 के एंबुलेंस कर्मचारी को बताया गया है कि जिस समय कहीं भी किसी प्रकार की घटना की जानकारी मिलती है वह तुरंत से तुरंत मरीजों को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाएं तथा उनकी जान बचाने में मदद करें इस अवसर पर जिला प्रोग्राम मैनेजर विकाश सिंह व जिला प्रभारी ई एम ई नितिन सिंह ने इस होली के पावन पर पर सभी सी एच सी जाकर लड़कों को मिष्ठान वितरित किया साथ ही होली की शुभकामनाएं दी और उन्हें इस पर पर अत्यधिक रूप से अच्छी तरीके से तैयार रहकर मरीजों की जान बचाने के लिए आदेशित किया।

Share this story