हरदोई के थाना बिलग्राम क्षेत्रान्तर्गत सड़क दुर्घटना में 11 व्यक्तियों की मृत्यु व चार घायल
पुलिस अधीक्षक जनपद हरदोई द्वारा मौके पर पंहुचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया व सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक, हरदोई द्वारा CHC बिलग्राम एवं जिला अस्पताल हरदोई पहुंचकर घायल व्यक्तियों का कुशलक्षेम लिया गया एवं परिजनों से वार्ता कर हरसंभव मदद का आश्वासन दिया गया। घायलों को उचित उपचार के लिए लखनऊ भेजा गया है। उपरोक्त सड़क दुर्घटना में कुल 11 व्यक्ति की मृत्यु व 04 व्यक्ति घायल हुए है। प्रकरण के सम्बन्ध में वादी की तहरीर के आधार पर थाना बिलग्राम पर मु0अ0सं0 540/24 धारा 324(2)/ 281/125A/125B/106 (1) बीएनएस बनाम डीसीएम UP 76 K 6504 नाम अज्ञात पंजीकृत किया गया है। अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है।
घायल व्यक्तियों के नाम व पता का विवरण-
1. संजय पुत्र होरीलाल निवासी ग्राम पहुतेरहा थाना माधौगंज जनपद हरदोई। (ऑटो चालक)
2. रमेश पुत्र नत्था निवासी ग्राम अल्लीगढ़ थाना बिलग्राम जनपद हरदोई।
3. आनन्द पुत्र वेदप्रकाश निवासी ग्राम पहुतेरहा थाना माधौगंज जनपद हरदोई।
4. बालेश्वर पुत्र सुमेर निवासी ग्राम गुर्रा थाना सांडी जनपद हरदोई।
मृतक व्यक्तियों के नाम व पता का विवरण-
1. माधुरी पत्नी राजकुमार निवासी ग्राम मांझगाव थाना मल्लावां जनपद हरदोई।
2. सुनिता पत्नी आलोक कुमार निवासी ग्राम पटियान पुरवा थाना माधौगंज जनपद हरदोई।
3.नीलम पत्नी राजाराम निवासी ग्राम इटौली थाना बिलग्राम जनपद हरदोई।
4. आंशी पुत्री आलोक निवासी ग्राम पटियान पुरवा थाना माधौगंज जनपद हरदोई।
5. सत्यम कुशवाह पुत्र पप्पू उर्फ जितेन्द्र निवासी पटेल नगर थाना माधौगंज जनपद हरदोई।
6. राधा पत्नी राकेश निवासी ग्राम इटौली थाना बिलग्राम जनपद हरदोई।
7. निरमला देवी पत्नी परशुराम निवासी अल्लीगढ़ थाना बिलग्राम जनपद हरदोई। 8. विमलेश पुत्र दयाराम निवासी ग्राम सर्रा थाना सुरसा जनपद हरदोई।
9. प्रांशु पुत्र बालेश्वर निवासी ग्राम गुर्रा थाना थाना सांडी जनपद हरदोई।
10. रोशनी पत्नी बालेश्वर निवासी ग्राम गुर्रा थाना सांडी जनपद हरदोई। 11. वंशिका पुत्री बालेश्वर निवासी ग्राम गुर्रा थाना सांडी जनपद हरदोई।