128 अभ्यर्थियों का चयन किया गया: जिला सेवायोजन अधिकारी प्रज्ञा त्रिपाठी
128 candidates were selected: District Employment Officer Pragya Tripathi
Tue, 30 Jul 2024
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पांडेय)। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, लालबाग, लखनऊ परिसर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस रोजगार मेले में 06 कम्पनियों B4W मारूति डीलरशिप, प्रेगमेटिक, क्वेस औदाज ड्रीम लाईन इण्टर प्राइजेज इन्स्टा हयूमन्स (सुजलॉन) ने प्रतिभाग किया।
जिसमें लगभग 410 अभ्यर्थी उपस्थित हुए। इन अभ्यर्थियों में कस्टूमर केयर मैनेजर, मल्टीपल प्रोफाइल्स, बी०डी०ई० डिलीवरी एक्जीकेटिव, कस्टूमर सर्विस एसोशिएट फॉर 1076, अप्रेंटिस इन्जीनियर, सुपरवाइजर डाटा इन्ट्री आपरेटर आदि के पद पर 128 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
इस अवसर पर सहायक निदेशक एवं प्रभारी जिला रोजगार सहायता अधिकारी ने नियोजक एवं आगन्तुक अभ्यर्थियों का स्वागत करते हुए बताया कि प्रदेश में युवाओं को रोजगार/स्वःरोजगार से जोडकर "आत्मनिर्भर भारत अभियान को सफल बनाने तथा 'हर हाथ को काम सरकार की प्राथमिकताओं में है। कार्यालय के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उपस्थित रहकर रोजगार मेले में पूर्ण सहयोग किया। पुनः अगला रोजगार मेला क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, लालबाग लखनऊ परिसर में दिनांक 06.08..2024 को आयोजित किया जायेगा।
