मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलों में 1701 मरीजों को मिला निःशुल्क उपचार
बलरामपुर। जनपद के सभी 31 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलों का सफल आयोजन किया गया। इन मेलों के माध्यम से कुल 1701 मरीजों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गईं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, उपचार पाने वालों में 868 पुरुष, 751 महिलाएं और 82 बच्चे शामिल रहे। मेलों में पहुंचे मरीजों का पंजीकरण कर उनकी सामान्य स्वास्थ्य जांच की गई। इस दौरान रक्तचाप, शुगर, टीबी, कुष्ठ रोग, नेत्र एवं दंत रोगों की जांच के साथ आवश्यक चिकित्सीय परामर्श दिया गया।
इसके अतिरिक्त गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच, परिवार नियोजन संबंधी परामर्श तथा बच्चों का टीकाकरण भी किया गया। मेलों में आयुष्मान भारत योजना, राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम, संचारी रोग नियंत्रण अभियान सहित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी आमजन को दी गई।

दवा वितरण काउंटरों के माध्यम से मरीजों को आवश्यक निःशुल्क दवाएं उपलब्ध कराई गईं। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नचौरा का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का मुख्य उद्देश्य आमजन को उनके घर के नजदीक निःशुल्क, सुलभ एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। उन्होंने जनपदवासियों से अपील की कि वे नियमित रूप से इन मेलों में सहभागिता कर स्वास्थ्य सेवाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।
