19 दिसम्बर 2025 एलेन हाउस पब्लिक स्कूल वृन्दावन योजना लखनऊ में वार्षिकोत्सव एसेंबल (ए कोज़ ऑफ डिकेड) का सफल आयोजन हुआ।

एलेन हाउस पब्लिक स्कूल वृंदावन योजना लखनऊ में धूमधाम से संपन्न हुआ अविस्मरणीय  वार्षिकोत्सव एसेंबल 10.0 - ए कोज़ ऑफ डिकेड
 
एलेन हाउस पब्लिक स्कूल वृंदावन योजना लखनऊ में धूमधाम से संपन्न हुआ अविस्मरणीय  वार्षिकोत्सव एसेंबल 10.0 - ए कोज़ ऑफ डिकेड
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर भारतीय सैन्य अकादमी के लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी जी उपस्थित रहे रहे। लेफ़० पुरी ने इंजीनियर रेजिमेंट के रूप में कार्य प्रारंभ करते हुए विभिन्न स्तरों पर अपनी सेवाएं दी। वर्तमान में वे लखनऊ सशस्त्र बल न्यायालय की क्षेत्रीय शाखा में न्यायाधीश के रूप में कार्यरत हैं।  इनके अतिरिक्त कर्नल  खान महमूद खान  व  लोक आई. पी. एस. श्री सुभाष दुबे ( आई जी महिला एवं बाल सुरक्षा )  भी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

इसके अतिरिक्त सुपर हाठस ग्रुप के चेयरमैन / मैनेजिंग डायरेक्टर मुखतारूल अमीन, सुपर  हाउस ग्रुप की वाइस  चेयरपर्सन शाहीना अमीन तथा एलेन हाउस पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर नौशीन शादाब ने भी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।


इसके साथ ही डी .पी .एस. एल्डिको,  डी .पी .एस. इंदिरा नगर  डी .पी .एस. आम्रपाली  डी .पी .एस. गोमती नगर  डी .पी .एस. जानकीपुरम आदि सह विद्यालयों की प्रधानाचार्या और उप प्रधानाचार्या उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित करने के साथ हुआ । तत्पश्चात प्रधानाचार्या द्वारा मुख्य अतिथियों को पुष्पगुच्छ व मोमेंटो आदि देकर सम्मानित किया गया। 

jhjhj
कहते हैं कला किसी परिचय की मोहताज नहीं होती और एलेन हाउस के छात्र-छात्राओं ने अपनी कला से सभी को सम्मोहित कर दिया । कार्यक्रम का आगाज स्वागत गीत पर आधारित मनमोहक नृत्य प्रस्तुति के साथ हुआ । टर्टल व रैबिट डांस में नन्हे मुन्ने बच्चे जिस तरह से लय और ताल पर झूलते हुए नृत्य प्रस्तुति दे रहे थे उस दृश्य ने सभी  अतिथियों व अभिभावकों का मन मोह लिया । अन्य कार्यक्रमों की श्रृंखला में इंग्लिश नाटक, योगा , रिबन डांस, स्कॉटिश नृत्य व भांगड़ा ने तो समा ही बांध दिया। सुर मंजरी में तो विद्यार्थियों ने सुरों का समा हो बांध दिया।


 प्रधानाध्यापिका डॉ मनदीप कौर ने  अपने धन्यवाद ज्ञापन में सभी आगंतुकों का आभार प्रकट कियाकरते हुए छात्रों का उत्साह वर्धन कियामुख्य अतिथियों ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए विद्यालय प्रबंधक , प्रधानाचार्या सुश्री जेबा राजा प्रधानाध्यापिका डॉ मनदीप कौर अध्यापिकाओं और छात्रों के कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के हेड बॉय मनमीत सिंह ने  विद्यालय की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए सभी को धन्यवाद दिया।

Tags