अग्रवाल धर्मशाला में 25वां श्री गणेश उत्सव 07 सितंबर से

25th Shri Ganesh Utsav will be held from 7th September at Agrawal Dharamshala
25th Shri Ganesh Utsav will be held from 7th September at Agrawal Dharamshala
हरदोई(अंबरीष कुमार सक्सेना)  हरदोई। श्री विनायक समिति के तत्वावधान में 25वां श्री गणेश उत्सव अग्रवाल धर्मशाला में होने जा रहा है। जिसकी तैयारियां समिति के पदाधिकारियों द्वारा कर ली गईं हैं। रजत जयंती वर्ष श्री गणेश उत्सव हरदोई के महाराज का दरबार सजने लगा है। श्री विनायक समिति के तत्वावधान में  संस्थापक सोमेंद्र अग्रवाल के नेतृत्व में स्थान अग्रवाल धर्मशाला हरदोई में 25 वा श्री गणेश उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है । 7 सितंबर से 12 सितंबर तक हरदोई के महाराजा का दरबार लगेगा ।  13 सितंबर को शोभा यात्रा एवं विसर्जन की तैयारी धूमधाम से की जाएगी ।

इस उपलक्ष में कोलकाता से आए कारीगर द्वारा बप्पा की मूर्ति बनाई जा रही है । खूबसूरत श्रृंगार हरदोई के महाराजा का हो रहा है  ।  भव्य  दरबार कुशल कारीगरों द्वारा बनाया जा रहा है।  इस भव्य उत्सव के दौरान 7 सितंबर को प्रातः श्री गणेश जी की प्राण प्रतिष्ठा  नारदानंद आश्रम नैमिषारण्य  के आचार्य राजेश शास्त्री द्वारा की जाएगी । इसके बाद अपराह्न 1:00 बजे से प्रतिदिन सहस्त्रार्चन होगा । संध्या आरती 7:30 बजे से प्रतिदिन होगी । आरती  के बाद बप्पा को रिझाने के लिए नृत्य का प्रदर्शन होगा और खूबसूरत भजनों गए जाएंगे  ।

8 सितंबर को लोकल प्रतिभाओं के द्वारा भव्य नृत्य प्रस्तुतियां  फ्यूजन डांस एकेडमी के द्वारा की जाएंगे जिसमें ग्रुप डांस डुएट डांस एवं सोलो डांस की प्रस्तुति होगी । 9 सितंबर सोमवार को व्हीलचेयर डांस इंडिया डांस आर्टिस्ट द्वारा डांस का प्रोग्राम होगा विशेष बात यह है कि यह दिल्ली का ग्रुप है और सभी दिव्यांग कलाकार हैं । 10 सितंबर 2024 मंगलवार श्री सुंदरकांड पाठ एवं आमंत्रित भजनों गायक  द्वारा भजन उत्सव होगा।  जो कि सुनील ध्यानी और मंजीत ध्यानी चंडीगढ़ के द्वारा सुनाया जाएगा ।  

11 सितंबर बुधवार को राधा अष्टमी के शुभ अवसर पर भव्य श्री श्याम कीर्तन होगा जिसमें सुप्रसिद्ध भजन गायिका अंजलि द्विवेदी और नानपारा से पधारे दीपक जायसवाल द्वारा भजन गाए जाएंगे।  12 सितंबर गुरुवार को बहुत ही अद्भुत और खूबसूरत सा कार्यक्रम का ग्रुप लखनऊ की प्रस्तुति दूरदर्शन और संस्कृति विभाग के कलाकारों द्वारा की जाएगी।  जिसमें भजन और नृत्य नाटिका का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा ।  13 सितंबर को भव्य शोभायात्रा नगर के प्रमुख नगरों से निकल जाएगी इस संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान समिति ने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहते हुए एडवांस योग विज्ञान शिविर का आयोजन 7 से 12 सितंबर तक प्रातः 5:30 बजे से किया है जिसमें योग शिविर लगाया जाएगा और 11 सितंबर को लखनऊ के चरक हॉस्पिटल द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन भी रखा गया है।

Share this story