राजपूत रेजिमेंटल सेंटर में 33वीं द्विवर्षीय कॉन्फ्रेंस का सफल आयोजन

33rd Biennial Conference was successfully organised at the Rajput Regimental Centre.
 
33rd Biennial Conference was successfully organised at the Rajput Regimental Centre.
लखनऊ, 07 दिसंबर 2025।  राजपूत रेजिमेंटल सेंटर में 05 से 07 दिसंबर 2025 तक आयोजित 33वीं बायनयल (द्विवर्षीय) कॉन्फ्रेंस सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। इस महत्वपूर्ण सम्मेलन में लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार, जीओसी-इन-सी पश्चिमी कमान एवं कर्नल ऑफ द राजपूत रेजिमेंट, वरिष्ठ सेवारत एवं सेवानिवृत्त अधिकारी, सभी बटालियनों के कमांडिंग ऑफिसर्स तथा सूबेदार मेजर्स सम्मिलित हुए।
कॉन्फ्रेंस के दौरान रेजिमेंट से जुड़े विभिन्न सामरिक एवं संगठनात्मक विषयों पर विस्तारपूर्वक विचार-विमर्श किया गया।

ooo

अमर शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि

दिनांक 07 दिसंबर 2025 को भव्य एवं गरिमामयी सैन्य समारोह का आयोजन किया गया।सभी वरिष्ठ सैन्य पदाधिकारियों ने करियप्पा वार मेमोरियल पहुँचकर राष्ट्र की रक्षा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले अमर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि का यह क्षण अत्यंत भावनात्मक एवं गौरव से परिपूर्ण रहा।

u8

कर्नल ऑफ द रेजिमेंट का औपचारिक हस्तांतरण

श्रद्धांजलि अर्पित करने के उपरांत विशेष सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया।इस अवसर पर लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार, कर्नल ऑफ द रेजिमेंट द्वारालेफ्टिनेंट जनरल हरजीत सिंह साही, कमांडेंट – आर्मी वार कॉलेज, महूको ‘बैटन’ प्रदान करते हुएकर्नल ऑफ द राजपूत रेजिमेंट के प्रतिष्ठित पद का औपचारिक हस्तांतरण सम्पन्न किया गया।नव-नियुक्त 19वें कर्नल ऑफ द रेजिमेंट ने, भूतपूर्व 18वें कर्नल ऑफ द रेजिमेंट को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं और नेतृत्व के सम्मान स्वरूप स्क्रॉल भेंट किया।

ooo

सैनिकों के साहस और परंपरा की सराहना

सैनिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व एवं नव-नियुक्त कर्नल ऑफ द रेजिमेंट ने रेजिमेंट के सैनिकों की वीरता, अनुशासन और निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की।
उन्होंने कहा—राजपूत रेजिमेंट की शौर्य परंपरा और सैनिकों की कर्तव्यनिष्ठा हमारी सबसे बड़ी शक्ति है। रेजिमेंट का प्रत्येक सैनिक इस गौरवशाली विरासत को नई ऊँचाइयों पर ले जाने में सक्षम है।”

Tags