एसकेडी अकादमी में श्री गुरु तेग बहादुर जी का 350वां शहीदी दिवस श्रद्धा के साथ मनाया गया
लखनऊ, 27 दिसंबर 2025: एसकेडी ग्रुप ऑफ एजुकेशन के अंतर्गत संचालित एसकेडी अकादमी की सभी शाखाओं में श्री गुरु तेग बहादुर जी का 350वां शहीदी दिवस अत्यंत श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सत्य, न्याय और धार्मिक स्वतंत्रता की रक्षा हेतु गुरु तेग बहादुर जी द्वारा दिए गए सर्वोच्च बलिदान को भावपूर्ण रूप से स्मरण किया गया।
कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने श्री गुरु तेग बहादुर जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके महान आदर्शों को नमन किया। विद्यालय परिसर में श्रद्धा और अनुशासन का वातावरण देखने को मिला।
इस अवसर पर एसकेडी ग्रुप ऑफ एजुकेशन के निदेशक श्री मनीष सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि“श्री गुरु तेग बहादुर जी का बलिदान मानव इतिहास में सत्य, सहिष्णुता और मानव गरिमा की रक्षा का अनुपम उदाहरण है। उनके विचार और सिद्धांत विद्यार्थियों के चरित्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।” कार्यक्रम का समापन शांति, एकता और नैतिक मूल्यों के संदेश के साथ किया गया, जिससे विद्यार्थियों में सामाजिक जिम्मेदारी और मानवीय मूल्यों के प्रति जागरूकता का संचार हुआ।
