Powered by myUpchar

वैश्य दिवस के उपलक्ष्य में सम्मानित हुए 40 वरिष्ठ समाजसेवी

40 senior social workers were honored on the occasion of Vaishya Day
 
Yyyy
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। वैश्य समाज के एकीकृत संगठन इंटरनेशनल वैश्य फेडरेशन की लखनऊ महानगर इकाई द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में जुटे समाज के प्रतिनिधियों ने एक दूसरे को गले मिलकर होली की शुभकामनाएं दीं। सोमवार को डालीगंज के उमराव सिंह धर्मशाला में संगठन के संस्थापक रामदास अग्रवाल की जयंती वैश्य दिवस के रूप में मनाई गई और इस अवसर पर 40 से अधिक विभूतियों को उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित भी किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्री कपिल देव अग्रवाल, इंटरनेशनल वैश्य फेडरेशन यूपी के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक डा. नीरज बोरा ने कुलदेवी महालक्ष्मी एवं रामदास अग्रवाल के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन से किया। संयोजक एवं वैश्य फेडरेशन के महानगर अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने सभी आगन्तुकों का स्वागत किया। संचालन महानगर महामंत्री मनीष गुप्ता ने किया। गायिका शीलू व साथी कलाकारों ने होली पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुति दी।

समारोह को सम्बोधित करते हुए राज्य सरकार के मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि होली का अवसर समाज को एकजुट करने, भेदभाव मिटाकर सबको गले लगाने का विशिष्ट त्योहार है। विधायक डा. नीरज बोरा ने संगठन के संस्थापक अध्यक्ष रहे रामदास अग्रवाल को समाज का पुरोधा बताते हुए विभिन्न उपवर्गों में बंटे वैश्य समाज को एकजुट करने में उनके योगदान का उल्लेख किया। कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री डा. अजय गुप्ता, आशीष अग्रवाल, भारतभूषण गुप्ता, वरिष्ठ समाजसेवी डा. धनंजय गुप्ता, युवा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष विशाल जायसवाल, महामंत्री आशीष कुमार गुप्त, महिला इकाई की महानगर अध्यक्ष सुनीता गुप्ता, कार्यालय मंत्री अल्पना गुप्ता, पूर्व पार्षद रुपाली गुप्ता, कंचन गुप्ता, अजीत अग्रवाल, मीडिया प्रभारी हिमांशु गर्ग, वरिष्ठ साहित्यकार राजा भइया गुप्ता, पत्रकार राजेन्द्र जायसवाल, पार्षद गीता देवी, कैण्ट पार्षद संजय दयाल आदि की प्रमुख उपस्थिति रही।
इस अवसर पर वैश्य समाज के सभी घटकों के वरिष्ठ जनों को समाजसेवा में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मनित किया गया। सम्मानित होने वालों में अग्रवाल समाज से अमरनाथ अग्रवाल, साहू समाज से महेश प्रसाद साहू, कसौधन समाज से नीरज गुप्ता, के. पी. गुप्ता, यज्ञसेनी समाज से डा. अनिल गुप्ता, भुर्जी समाज से भोलानाथ गुप्ता,दोसर समाज से सुनील गुप्ता, श्याममूर्ति गुप्ता, बाथम समाज से हरशरन लाल गुप्ता, अग्रहरि समाज से शिवशंकर अग्रहरि, जायसवाल समाज से कर्नल एम.सी.जायसवाल, अयोध्यावासी समाज से रवि गुप्ता, स्वर्णकार समाज से रमेश चन्द्र वर्मा, के.के.वर्मा, कमलापुरी समाज से डा. शिवाजी गुप्ता, वार्ष्णेय समाज से अरविन्द वार्ष्णेय, माथुर समाज से मुन्नालाल माथुर, ओमर समाज से मदालसा गुप्ता, केसरवानी समाज से पुष्कर केसरवानी, विश्नोई समाज से डा. रश्मि विश्नोई, चौरसिया समाज से दिनेश चौरसिया, पटवा समाज से अमित कुमार पटवा, जैन समाज से सीए वी.सी.जैन, माहेश्वरी समाज से हरिकृष्ण माहेश्वरी, विनोद माहेश्वरी, रौनियार समाज से के.सी.गुप्ता, हरिद्वारी समाज से दिवाकर गुप्त, चतुःश्रेणी समाज से कमलेश गुप्ता, गुलहरे समाज से धर्मेन्द्र गुलहरे, कान्दू समाज से दीनदयाल गुप्ता आदि प्रमुख रहे।

Tags