शहीदों के सरताज साहिब श्री गुरू अरजन देव जी महाराज का 418वाँ पावन शहीदी दिवस 
 

418th holy martyrdom day of the leader of the martyrs Shri Guru Arjan Dev Ji Maharaj
418th holy martyrdom day of the leader of the martyrs Shri Guru Arjan Dev Ji Maharaj
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ ( आर एल पांडेय)। श्री गुरू ग्रन्थ साहिब जी के सम्पादक, बाणी के बोहिथ, शहीदों के सरताज सिखों के पांचवें गुरू साहिब श्री गुरू अरजन देव जी महाराज का 418वाँ पावन शहीदी दिवस दिनांक 09 एवं 10 जून  2024 को बड़ी श्रद्धा एवं सत्कार के साथ श्री गुरु सिंह सभा ऐतिहासिक गुरूद्वारा श्री गुरु नानक देव जी नाका हिण्डोला में मनाया जा रहा है।


    इस अवसर पर आज दिनांक 09 जून 2024 को सायं श्री रहिरास साहिब के पाठ से दीवान आरम्भ हुआ उसके उपरान्त रागी जत्था भाई राजिन्दर सिंह जी ने कीर्तन गायन एवं नाम सिमरन द्वारा संगत को निहाल किया  विशेष रुप से पधारे पंथ प्रसिद्ध प्रचारक ज्ञानी मान सिंह  पूर्व प्रचारक श्री दरबार साहिब श्री अमृतसर जी ने श्री गुरू अरजन देव जी की जीवन एवं शहादत पर गुरमति विचार व्यक्त किये। रागी जत्था भाई प्रिंसपाल सिंह जी जी पटियाला वालों ने “उनां नूँ सभ जगतु करे नमसकार“ शबद कीर्तन गायन कर श्रद्धालुओं को निहाल किया। मंच का संचालन सतपाल सिंह मीत ने किया।


कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात दशमेश सेवा सोसायटी के सदस्यों द्वारा गुरु का लंगर वितरित किया गया  लखनऊ गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी एवं श्री गुरू सिंह सभा ऐतिहासिक गुरूद्वारा श्री गुरु नानक देव जी, नाका हिन्डोला, लखनऊ के अध्यक्ष सरदार राजेन्द्र सिंह बग्गा जी ने बताया कि दिनांक 10 जून 2024 को प्रातः 5.00 बजे से 3.00 बजे तक पावन शहीदी दिवस पर दीवान सजेगा। जिसके लिए आज से ही तैयारियां प्रारंभ हो गई है इस शहीदी समागम में लगभग 5,000 लोगों के शामिल होकर लंगर प्रसाद ग्रहण करने की संभावना है जिसके लिए महिलाएं और पुरुष सब लंगर  की तैयारियों में लगे हैं। दोपहर 12.00 बजे से गुरु का लंगर वितरित किया जायेगा।   इस समागम में संगत की सेवा के लिए विशेष तौर पर कच्ची लस्सी जो दूध और शरबत से तैयार कर वितरित की जायेगी।

Share this story