एमिटी इंटरनेशनल स्कूल में चौथी जिला योग चैंपियनशिप का भव्य आयोजन

Fourth District Yoga Championship organized grandly at Amity International School
 
एमिटी इंटरनेशनल स्कूल में चौथी जिला योग चैंपियनशिप का भव्य आयोजन

लखनऊ डेस्क (प्रत्यूष पाण्डेय)।
एमिटी इंटरनेशनल स्कूल, विराज खंड-5, गोमती नगर, लखनऊ ने 11 जून 2025 को चौथी जिला योग चैंपियनशिप का सफल आयोजन किया। यह आयोजन जिला योगासन संघ के सहयोग से संपन्न हुआ, जिसमें लखनऊ के अनेक स्कूलों से आए प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने भाग लेकर योग कौशल का प्रभावशाली प्रदर्शन किया।

इस आयोजन का नेतृत्व स्कूल की प्रिंसिपल रचना मिश्रा के कुशल संचालन और एमिटी ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ. अमिता चौहान के प्रेरणास्पद मार्गदर्शन में हुआ। प्रतियोगिता में पारंपरिक योगासन, रिदमिक योगासन और आर्टिस्टिक योगासन जैसी श्रेणियाँ शामिल रहीं, जिनमें छात्रों ने अपनी लचीलापन, संतुलन और सृजनात्मकता का शानदार परिचय दिया।

एमिटियन्स का शानदार प्रदर्शन

एमिटी इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए कई पदक अपने नाम किए और स्कूल की प्रतिष्ठा को नई ऊंचाई दी।

 अनुष्का सिंह पांडे (कक्षा 12) – आर्टिस्टिक योग में स्वर्ण पदक
 पीयूष दुबे (कक्षा 12) – पारंपरिक योग में स्वर्ण पदक, आर्टिस्टिक योग में कांस्य पदक
 हिमांशी जोशी (कक्षा 8) – पारंपरिक योग में रजत पदक

प्रतिभागियों और अभिभावकों ने इस आयोजन की भूरी-भूरी प्रशंसा की। विद्यार्थियों में योग के प्रति जागरूकता और स्वास्थ्य के महत्व को प्रोत्साहित करने की एमिटी की यह पहल अनुकरणीय रही। विद्यालय परिवार ने सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को उनकी लगन और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं। योग के माध्यम से शारीरिक और मानसिक संतुलन को बढ़ावा देने का यह प्रयास निश्चित रूप से युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा।

Tags