Powered by myUpchar

Aaj ka love rashifal : 5 अप्रैल 2025 दिन शनिवार का लव राशिफल जानिए

5 April 2025 Aaj ka love rashifal  : Know the love horoscope for Saturday, 5 April 2025
 
Aaj ka love rashifal : 5 अप्रैल 2025  दिन शनिवार का लव राशिफल जानिए

आज का राशिफल : 5 अप्रैल 2025, शनिवार, विक्रमी सम्वत 2082, शाका 1947, चैत्र मास, शुक्ल पक्ष, चैत्र मास की प्रविष्टा 23, उत्तरायण, उत्तरगोल, वसन्त  ऋतु, तिथि अष्टमी सायं 7:27 तदनन्तर नवमी, नक्षत्र पुनर्वसु, सूर्योदय 6:10 प्रातः, सूर्यास्त 6:46 सायं राहुकाल प्रातः 9:00 से 10:30 तक

आज : श्रीदुर्गाष्टमी, भवान्युत्पत्ति, अशोककलिका प्राशन, अशोकाष्टमी, मेला बाहुफोर्ट (जम्मू), मेला कांगड़ादेवी-नैनादेवी (हि प्र ), अन्नपूर्णा पूजन

मेष राशि । नयी नौकरी की शुरुआत कर सकते हैं। कार्यक्षेत्र में अतिरिक्त मेहनत करनी पड़ सकती है। मार्केटिंग सम्बन्धी कारोबारियों को लाभ होगा। दाम्पत्य सम्बन्धों में आनन्द का अनुभव करेंगे। व्यावसायिक यात्रा होने के योग बन रहे हैं। जीवनशैली में नयापन आयेगा।

 वृषभ राशि । स्वार्थी प्रवृत्ति के लोगों से आपको परेशानी होगी। आज आपको झूठ बोलने से बचना चाहिये। परिवार के सदस्यों की सेहत का ध्यान रखें। सन्तान को लेकर कुछ चिन्तित हो सकते हैं। विद्यार्थियों को उच्च अध्ययन में थोड़ी कठिनाई होगी।

मिथुन राशि । आज अपने काम का भरपूर आनन्द उठायेंगे। आपके व्यवहार में शालीनता रहेगी। विदेश यात्रा की सम्भावना बन रही है। खरीदारी के दौरान अपने बजट का ध्यान रखें। आज आप ऑनलाइन शॉपिंग में काफी व्यस्त हो सकते हैं। किसी रिश्तेदार को धन उधार देना पड़ सकता है।

कर्क राशि । राजनीतिक लोगों के लिये दिन शुभ नहीं है। परिस्थितियों पर क्रोध करने के बजाय उन्हें शान्ति से निपटायें। वाहन चलाते समय सावधानी रखें। कारोबार में विस्तार करने में कठिनाई होगी। दिखावे के चक्कर में अपना नुकसान न करवायें। जीवनसाथी के साथ झगड़ा हो सकता है।

सिंह राशि । रोजगार के नये विकल्प मिलने से उत्साहित रहेंगे। प्रेम विवाह के लिये परिवार को सहमत करने में सफलता मिलेगी। नयी सम्पत्ति खरीद सकते हैं। अपनी इच्छाओं को पूरा करने का प्रयास करेंगे। मित्रों के साथ आप अच्छा समय बितायेंगे।

कन्या राशि । राजनीति से जुड़े लोगों के लिये दिन बेहद शुभ है। फिर भी किसी भी मुद्दे पर सावधानी पूर्वक प्रतिक्रिया दें। छोटे बच्चों के साथ अपने सम्बन्ध अच्छे रखें। उलझा हुआ धन आपको प्राप्त होगा। परिजनों का बेहतरीन सहयोग मिलने की सम्भावना है। करियर के लिये आज का दिन बहुत अच्छा है।

तुला राशि ।  कानूनी मामलों को लेकर थोड़ी सावधानी रखें। भारी भोजन का सेवन करने से बचें। आज आप अनुसन्धान के मूड में हो सकते हैं। बजट का ध्यान रखते हुये काम करें। आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी। व्यर्थ के कार्यों में आप धन खर्च कर सकते हैं।

वृश्चिक राशि । अपने कार्यों के प्रति समर्पित रहें। जीवनसाथी से कोई बात न छिपायें। अति आत्मविश्वास से बचें। प्रेम सम्बन्धों में तनाव की आशंका है। आत्मकेन्द्रित होने के कारण मित्रगण आपसे नाराज हो सकते हैं। बुजुर्ग लोगों को घुटने व कमर में दर्द की शिकायत हो सकती है।

धनु राशि । वैवाहिक जीवन का तनाव दूर होगा। परिवार का वातावरण खुशनुमा रहेगा। साझेदारी में व्यवसाय शुरू करने की योजना बना सकते हैं। धर्म-कर्म में आपकी रुचि बढ़ेगी। कार्यक्षेत्र में आपका प्रभाव बढ़ेगा। आपकी कोई मनोकामना पूर्ण हो सकती है।

मकर राशि । अपनी कार्यप्रणाली में सुधार करने का प्रयास करें। यदि किसी महत्वपूर्ण बैठक के लिये जा रहे हैं तो आपको काफी मेहनत करनी पड़ेगी। उधार लेन-देन सावधानी पूर्वक करें। प्रशासन से जुड़े लोगों के ऊपर से काम का दबाव कम होगा। स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव आते रहेंगे।

कुंभ राशि । प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे लोगों को तनाव हो सकता है। बच्चों की गलत आदतों को अनदेखा न करें। बातचीत के दौरान सरल शब्दों का प्रयोग करें। वरना आपकी बातों का गलत मतलब भी निकल सकता है। अप्रत्याशित खर्चों में वृद्धि हो सकती है।

मीन राशि । रियल एस्टेट में सावधानी पूर्वक निवेश करें। पुराने दोस्तों से आज मुलाकात हो सकती है। विद्यार्थी पढ़ाई को लेकर थोड़े परेशान हो सकते हैं। कार्यक्षेत्र की समस्याओं को दूर करने में सफलता मिलेगी। आज आपको मेहनत अधिक करनी पड़ेगी।

Tags