5 Most Profitable FD in India: 5 ऐसी Best FD Schemes जिनसे होगा आपको Double फायदा

 
5 Most Profitable FD in India

शेयर बाजार में बड़ी गिरावट ने investors को सीखा दिया है कि fixed returns देने वाले प्रोडक्ट जैसे FD, पीपीएफ इनकी अपनी importance  है। इसे आप बिलकुल भी ignore नहीं कर सकते । अगर आप भी बिना risk  के fixed return चाहते हैं तो हम आपको आज 5 special FD स्कीम के बारे में बता रहे हैं। इन स्कीम में 31 मार्च 2025 तक invest करने का आखिरी मौका है। ऐसा इसलिए कि बहुत Possibility है कि इसके बाद बैंक इन स्पेशल स्कीम को बंद कर दें क्योंकि अप्रैल में होने वाले आरबीआई की policy  में फिर रेपो रेट में कटौती की पूरी उम्मीद है। उसके बाद बैंक के लिए इन FD पर ज्यादा ब्याज देना घाटे का सौदा होगा। चलिए आपको बताते हैं इन special  FD स्कीम और मिल रहे  interest rate के बारें में।  

लिस्ट में पहली स्कीम है SBI Amrit Vrishti

भारतीय स्टेट बैंक द्वारा अपने customers  को profit  पहुंचाने के लिए कई स्पेशल एफडी स्कीम चलाई जा रही है. इन्हीं में से एक है ‘अमृत वृष्टि स्कीम’.ये 444 दिनों की duration  वाली स्पेशल एफडी स्कीम है. ये  एक टर्म डिपॉजिट स्कीम है. एसबीआई अमृत वृष्टि स्कीम की शुरुआत 16 जुलाई 2024 को हुई थी. जिसमें 31 मार्च 2025 तक invest  किया जा सकता है. Common लोगो  के लिए, एसबीआई की अमृत वृष्टि, 444 दिनों की एक special FD स्कीम है। इस पर अभी 7.25% की interest rate दी जा रही है। वहीं senior citizens के लिए, इस एफडी स्कीम में 7.75% की interest rate  provide  की जाती है। ये scheme  31 मार्च, 2025 तक है।

लिस्ट में दूसरी scheme है SBI Amrit Kalash

एसबीआई अमृत कलश special FD स्कीम "400 दिन" का  एक special plan है । इस स्पेशल एफडी स्कीम में common लोगो को 7.10% की ब्याज दर provide  की जाती है। वहीं senior citizens  के लिए, ये  7.60% के interest rate  से  ब्याज provide करता  है। ये scheme  31 मार्च, 2025 तक valid रहेगी। इस एफडी स्कीम में आप 2 करोड़ रुपये तक की एफडी करवा सकते हैं। इसके अलावा इसमें Customer Interest Payment का टेन्योर खुद select  करता है यानी  Monthly, Bi-monthly और  Half-yearly में से कब interest payment हो इसका selection customer के through  होता है। इस एफडी की खास बात ये  है कि इसमें लोन की facility  भी मिलती है।

लिस्ट में अगली scheme है  IDBI Bank की Utsav Callable FD 

IDBI Bank की उत्सव कॉलेबल FD एक special  FD scheme  है जिसकी interest rates maturity period  के base पर अलग-अलग होती हैं। उत्सव FD में invest  करने की last date  31 मार्च, 2025 है। इस स्कीम में invest  करने के लिए, बैंक की वेबसाइट, मोबाइल ऐप, या किसी भी branch  का use  किया जा सकता है. इस स्पेशल एफडी में 300 दिन की Duration वाली उत्सव कॉलेबल फिक्स्ड डिपॉजिट पर आम नागरिकों के लिए 7.05%, senior citizens  के लिए 7.55% और very senior citizens के लिए 7.55% की interest rate मिलती है। आईडीबीआई बैंक की 700 दिन की Duration वाली उत्सव कॉलेबल फिक्स्ड डिपॉजिट पर आम नागरिकों के लिए 7.20%, senior citizens  के लिए 7.70% और very senior citizens के लिए 7.85% की interest rate मिलती है। 

लिस्ट में लास्ट स्कीम है Indian Bank Special FD 

इंडियन बैंक इन स्पेशल एफडी पर 8 percent का ब्याज ऑफर कर रहा है। ये स्पेशल FD कॉलेबल एफडी है। कॉलेबल एफडी का मतलब है कि इसमें आपको समय से पहले पैसा निकालने का option  मिलता है। इंडियन बैंक की इंड सुपर एफडी 400 दिनों की है। इस योजना में 10,000 रुपये से लेकर 2 करोड़ रुपये तक invest  कर सकते हैं। इंडियन बैंक अब आम जनता को 7.25% और सीनियर सिटीजन को 7.75% ओर सुपर सीनियर सिटीजन को 8.00% interest offer कर रहे हैं। इन स्पेशल एफडी में 30 नवंबर तक invest  कर सकते हैं। इंडियन बैंक में IND सुप्रीम 300 days और IND सुपर 400 days  की special  (FD) scheme चल रही है। ये scheme very senior citizens  के लिए 8.00 % तक की ब्याज दरें provide  करती हैं। इस scheme  में invest  करने की last date  31 मार्च, 2025 है।  

तो देर किस बात की जाइये और इन schemes में invest करिये, जो  आपका अच्छा खासा profit कराएंगी।  

Tags