50 प्रतिभागियों को ECMO थेरेपी का प्रशिक्षण दिया गया
50 participants were trained in ECMO therapy
Sep 29, 2024, 08:10 IST
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।डॉ राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज के प्रशासनिक भवन के सभागार में CRITICARE 2024 के अंतर्गत ECMO कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें प्रमुख रूप से डॉ प्रणय ओझा एवं डॉ वेंकट गोयल मुंबई से डॉ विवेक गुप्ता लुधियाना डॉ रवि शर्मा जयपुर डॉ शिखा एवं डॉ सुलोचना द्वारा इस कार्यशाला में भाग ले रहे
लगभग 50 प्रतिभागियों को ECMO थेरेपी का प्रशिक्षण दिया गया। इनके द्वारा यह बताया गया कि फेफड़े एवं हृदय की ऐसी बीमारी जो अन्य विधाओं से ठीक नहीं हो सकती उसका इलाज ECMO थेरेपी द्वारा किया जाता है। इस थेरेपी द्वारा मृत्तप्रयाह मरीज के भी बचने की संभावना बन जाती है।
इस कार्यशाला का उद्घाटन कोर्स डायरेक्टर एवं विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर पीके दास कोर्स कोआर्डिनेटर डॉ सुजीत राय एवं डॉ समीक्षा पाराशर कार्यवाहक निदेशक प्रोफेसर नुजहत हुसैन एवं पूर्व निदेशक प्रोफ़ेसर दीपक मालवीय एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ ए के सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ ममता हरजाई डॉ शिवानी रस्तोगी डॉ अनुराग अग्रवाल डॉ वीरेंद्र कुमार डॉ सूरज कुमार डॉ शिल्पी मिश्रा डॉ संदीप कुमार यादव डॉ शरीफ आलम एवं डॉ एपी जैन भी शामिल रहे।
इस कार्यशाला का उद्घाटन कोर्स डायरेक्टर एवं विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर पीके दास कोर्स कोआर्डिनेटर डॉ सुजीत राय एवं डॉ समीक्षा पाराशर कार्यवाहक निदेशक प्रोफेसर नुजहत हुसैन एवं पूर्व निदेशक प्रोफ़ेसर दीपक मालवीय एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ ए के सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ ममता हरजाई डॉ शिवानी रस्तोगी डॉ अनुराग अग्रवाल डॉ वीरेंद्र कुमार डॉ सूरज कुमार डॉ शिल्पी मिश्रा डॉ संदीप कुमार यादव डॉ शरीफ आलम एवं डॉ एपी जैन भी शामिल रहे।