लखनऊ विश्वविद्यालय के 6 छात्रों का प्रतिष्ठित कंपनियों में चयन, अधिकतम पैकेज 12 लाख रुपये वार्षिक

6 students of Lucknow University selected in prestigious companies, maximum package is Rs 12 lakh per annum
 
6 students of Lucknow University selected in prestigious companies, maximum package is Rs 12 lakh per annum
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।लखनऊ विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकी एवं तकनीकी संकाय के बी.टेक के 6 छात्रों का चयन विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों में हुआ|प्लेसमेंट सेल इंचार्ज डॉ. हिमांशु पांडेय ने बताया कि बी.टेक (इलेक्ट्रॉनिक्स) के छात्र कार्तिकेय पांडेय का चयन ईडिक सॉल्यूशंस कंपनी में प्रोडक्ट एसोसिएट के पद पर 12 लाख रुपये वार्षिक वेतन पर हुआ है|

बी.टेक (मैकेनिकल) के छात्र अहद अली का चयन इंडिबे टेक्नोलॉजीस में बिजनेस डेवलपमेंट इंजीनियर के पद पर 5 लाख रुपये वार्षिक वेतन पर हुआ तथा बी.टेक (इलेक्ट्रॉनिक्स) के छात्र हिमांशु सोनी का चयन कोफोर्ज लिमिटेड कंपनी में ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी के रूप में 4.25 लाख रुपये के वार्षिक पैकेज पर हुआ।

बी.टेक (कंप्यूटर साइंस) के छात्र रितविक द्विवेदी का चयन फर्स्टवायर एप्स में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर 3.50 लाख रुपये वार्षिक पैकेज पर, इसके अतिरिक्त, बीसीए 2024 के छात्र अरनव सिंह का चयन बीटी ग्रुप में सर्विस रिक्वेस्ट कोऑर्डिनेटर के पद पर 3.50 लाख रुपये वार्षिक पैकेज पर हुआ साथ ही बी.टेक (मैकेनिकल) के छात्र अभिजीत सिंह का श्रीराम फाइनेंस कंपनी में मैनेजमेंट ट्रेनी के रूप में 3.18 लाख रुपये वार्षिक पैकेज पर चयन हुआ है।लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय और अभियांत्रिकी संकाय के अधिष्ठाता प्रो. ए.के. सिंह ने इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर चयनित छात्रों को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Tags