Powered by myUpchar

सवायजपुर में आयोजित रोजगार मेले में 650 को मिला जॉब ऑफर

650 people got job offers in the employment fair organized in Sawaijpur
 
650 people got job offers in the employment fair organized in Sawaijpur
हरदोई (अम्बरीष कुमार सक्सेना)  सवायजपुर विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू द्वारा ग्रेविटी  फैसिलिटी कंपनी के सहयोग से आयोजित कराएं गए रोजगार मेले में आज 1150 युवक-युवतियों ने प्रतिभाग किया। जिनमें से 650 लोगों को साक्षात्कार के बाद नौकरी के लिए चुना गया। 


उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार के सुशासन के 8 वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित इस वृहद रोजगार मेले के उद्घाटन अवसर पर विधायक श्री रानू ने कहा कि यह शिविर युवाओं की प्रगति की सीढ़ी है। जो आप सभी के सपनों को पूर्ण करते हुए आपको ऊंचाई तक लेकर जायेगी। 


विधायक प्रतिनिधि डॉ. रजनीश त्रिपाठी ने बताया कि आज के मेले में प्रीत ग्रुप्स के लिए 50 आईटीआई ट्रेड वाले,   डिक्सन टेक्नोलॉजीज इंडिया लिमिटेड ,  हैवेल्स इंडिया लिमिटेड,एलेंटेक इंडिया टेक्नोलॉजीज लिमिटेड और 
मिकीफोन टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के लिए 280 आईटीआई युवक-युवतियों को,  

भारत की प्रमुख स्नैक्स और मिठाई बनाने वाली कंपनी हल्दीराम स्नैक्स फ़ूड प्राइवेट लिमिटेड के लिए 50, भारत के अग्रणी कृषि समूहों में शामिल दयाल फर्टिलाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड के लिए 40 कृषि स्नातकों, 25 फ़ील्ड ऑफिसर,  10 कम्यूटर ऑपरेटर, 15 बी.टेक. इंजीनियर पोस्ट के लिए, 50 वेलडर प्रीत ग्रुप्स के लिए, 20 सुपरवाइजर, सुरक्षा गार्ड पद पर 50 लोगों सहित अन्य पदों के लिए युवाओं का चयन किया गया। इस मेले में ग्रेविटी ग्रुप के एमडी जी.एस. खान, डॉ. प्रीति राजपूत, कर्नल नसीर हुसैन, मजहर अली, संतोष पाण्डेय, प्रतीक सिंह,  साजिद शाह ने प्रतिभागियों का चयन विभिन्न पदों के लिए किया।

Tags