67 यूपी वाहिनी एनसीसी द्वारा रेड रोज सीनियर सेकेंडरी स्कूल लखनऊ में भर्ती प्रक्रिया सम्पन्न
67 UP Battalion NCC completed the recruitment process at Red Rose Senior Secondary School, Lucknow
Sat, 2 Nov 2024

लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।लखनऊ की प्रतिष्ठित एनसीसी बटालियन 67 यूपी वाहिनी एनसीसी के द्वारा रेड रोज सीनियर सेकेंडरी स्कूल लखनऊ में भर्ती प्रक्रिया का आयोजन किया गया। जिसमे स्कूल के 89 छात्र/छात्राओ ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर 67 यूपी वाहिनी एनसीसी के सीओ कर्नल पुनीत श्रीवास्तव ने सभी छात्र/छात्राओ को एनएसीसी के बारे में जानकरी दी।
शारीरिक दक्षता और 400 मीटर दौड़ और लिखित परीक्षा का आयोजन किया । बच्चों में काफ़ी उत्साह और जोश के साथ भाग लिया।
स्कूल की चेयर फाउंडर स्मिता मिश्रा और मैनेजर एम के दीक्षित मौजूद रहे।
इस दौरान बटालियन सूबेदार मेजर रंजीत कुमार, ट्रेनिग जेसीओ सूबेदार जितेंद्र गुप्ता, ट्रेनिंग एनसीओ सीएचएम आनंद कुमार, हवलदार आनंद प्रताप, सीटीओ अभय राज मौजूद रहे।