69वीं राष्ट्रीय विद्यालयीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप: टीमों का आगमन शुरू

 69th National School Athletics Championships: Teams begin arriving
 
तेलांगना टीम आगमन पर उनका स्वागत करती लाइज़न ऑफिसर वन्दना तिवारी

लखनऊ, 11 दिसंबर 2025:  लखनऊ में आयोजित होने वाली 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप प्रतियोगिता 2025 (अंडर-17 बालक/बालिका) के लिए भारत के विभिन्न राज्यों से टीमों के आगमन का सिलसिला शुरू हो चुका है। संयुक्त शिक्षा निदेशक, लखनऊ मंडल, डॉ. प्रदीप कुमार सिंह ने जानकारी दी कि यह विहंगम पाँच दिवसीय आयोजन 13 दिसंबर से 17 दिसंबर 2025 तक कुर्सी रोड स्थित गुरु गोबिंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में होगा।

अरुणाचल प्रदेश की टीम का स्वागत करती लाइज़न ऑफिसर प्रवेश सोनी

सात टीमों का आगमन

मीडिया कोऑर्डिनेटर और मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी, लखनऊ मंडल, डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि आज (11 दिसंबर) अपराह्न 5 बजे तक सात टीमों का आगमन हो चुका है।

आगमन हुई टीमें

  1. सीबीएसई

  2. केरल

  3. ओडिशा

  4. राजस्थान

  5. तमिलनाडु

  6. तेलंगाना

  7. अरुणाचल प्रदेश

 तमिलनाडु की टीम का स्वागत करतीं लाइज़न ऑफिसर श्रीमती परमजीत

व्यवस्थाएँ और स्वागत

  • टीमों के आगमन का सिलसिला लगातार जारी है।

  • आने वाली प्रत्येक टीम का स्वागत उनके लाइज़न ऑफिसर द्वारा उनके डिबोर्डिंग स्टेशन पर ही किया जा रहा है।

  • इसके बाद टीमों को आवंटित बसों द्वारा उनके आवासीय स्थल तक पहुँचाया जा रहा है।

  • डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि स्पोर्ट्स कॉलेज परिसर को भव्य रूप देने के लिए साज-सज्जा का कार्य लगातार जारी है।

  • राजस्थान टीम का स्वागत करते लाइज़न ऑफिसर सुनील कुमार सिंह

Tags