Powered by myUpchar
ससबहना में पोखर में डूबने से 12 वर्षीय बालक की मौत, दुर्गा विसर्जन के दिन हुई घटना

अरियरी (शेखपुरा)। प्रखंड क्षेत्र के ससबहना गांव में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दिन एक दर्दनाक हादसे में 12 वर्षीय बालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान स्थानीय निवासी अमरजीत प्रसाद के पुत्र अनिकेत कुमार के रूप में की गई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विसर्जन के दिन पोखर के किनारे बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ मौजूद थी। इसी दौरान अनिकेत पोखर के दूसरे किनारे पर नहाने के लिए गया और गहरे पानी में डूब गया। काफी देर तक बाहर नहीं आने पर ग्रामीणों को शक हुआ और तलाश शुरू की गई। कुछ देर बाद जब बच्चे को पानी से बाहर निकाला गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
बताया गया कि अनिकेत कुमार अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। उसके पिता अमरजीत प्रसाद ससबहना के सरकारी अस्पताल में गार्ड के रूप में कार्यरत हैं, जबकि मां शेखपुरा स्थित एक निजी क्लिनिक में नर्स का काम करती हैं। मृतक के परिवार में एक छोटी बहन भी है।
घटना के बाद शव को शेखपुरा सदर अस्पताल भेजा गया, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की गई। इस हृदयविदारक हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।