थाना पचदेवरा पुलिस द्वारा गुमशुदा 12 वर्षीय बच्ची को 04 घण्टे के अन्दर सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया गया

The missing 12 year old girl was recovered safely by Pachdevra police station within 04 hours and handed over to her family.
 
The missing 12 year old girl was recovered safely by Pachdevra police station within 04 hours and handed over to her family.

लखनऊ डेस्क आर एल पाण्डेय)। "ऑपरेशन स्माईल" अभियान के तहत थाना पचदेवरा पुलिस द्वारा गुमशुदा 12 वर्षीय बच्ची को 04 घण्टे के अन्दर सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया गया।

संक्षिप्त विवरण बताते हुए पुलिस ने कहा कि
दिनांक 02.12.2024 को वादी द्वारा थाना पचदेवरा पर तहरीर दी गयी कि उनकी 12 वर्षीय बच्ची बकरी चराने गयी थी जो वापिस नही आई, काफी खोजबीन के बाद भी कोई पता नहीं चला। इस संबंध में वादी की तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 237/24 धारा 137 (2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। उपरोक्त बच्ची की शीघ्र एवं सकुशल बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक जनपद हरदोई द्वारा टीम गठित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
कार्यवाही के बारे में पुलिस ने बताया कि पुलिस अधीक्षक, जनपद हरदोई द्वारा जनपद में अपहृत/ गुमशुदा बच्चों/बालकों की सकुशल बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान "ऑपरेशन स्माईल" के क्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा स्थानीय व्यक्तियों/सोशल मीडिया आदि के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया। प्राप्त सूचना के आधार पर उक्त गुमशुदा बच्ची को 4 घण्टे के अन्दर सकुशल बरामद किया गया एवं विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए
परिजनो को सुपुर्द किया गया।
बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में 
1. थानाध्यक्ष सोमपाल गंगवार थाना पचदेवरा जनपद हरदोई।
2. उ0नि0 रवि थाना पचदेवरा जनपद हरदोई।
3. उ0नि0 अंकुर बैरागी थाना पचदेवरा जनपद हरदोई।
4. उ0नि0 सुरजीत यादव थाना पचदेवरा जनपद हरदोई।
5. हे0का0 धीरेन्द्र थाना पचदेवरा जनपद हरदोई।
6. का0 विवेक त्यागी थाना पचदेवरा जनपद हरदोई।
7. का0 पुष्पेन्द्र थाना पचदेवरा जनपद हरदोई।
8. म0का0 माधुरी थाना पचदेवरा जनपद हरदोई।
9. म0का0 सीमा थाना पचदेवरा जनपद हरदोई शामिल रहे।

Tags