अभ्युदय संस्थान की तरफ से भंडारे का आयोजन किया गया
Bhandare was organized by Abhyudaya Institute
Tue, 28 May 2024

उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पांडेय)। सीतापुर रोड स्थित हठी बाबा मंदिर पर पहला बड़ा मंगल के मौके पर भंडारा किया गया। इस भंडारे में बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे। अभ्युदय संस्थान की तरफ से भंडारे का आयोजन किया गया। पिछले 13 साल से यहां भंडारे का आयोजन हो रहा है। प्रसाद में पूड़ी सब्जी, कढ़ी चावल बूंदी वितरित किया गया।
इस मौके पर राहुल मिश्रा, संरक्षक ,डॉ नीरज शुक्ला अध्यक्ष, एडवोकेट मनोज मिश्रा महामंत्री, डॉक्टर अमरीश वाजपेई कोषाध्यक्ष, सैचिव विकास सिंह हर्षित मिश्रा सदस्य समेत बड़ी संख्या में आयोजक समिति के लोग मौजूद रहे। 3 हजार लोगों के लिए भंडारे में प्रसाद की व्यवस्था की गई।भंडारा स्थल पर लोगों को बैठने के लिए कुर्सी की व्यवस्था की गई। कूलर पंखे भी लगाए गए थे। इसके साथ ही पीने के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था भी भक्तों के लिए की गई।