इंसानियत वेलफेयर सोसाइटी व पीस एजुकेशन ट्रस्ट के संयुक्त प्रयास से रक्तदान शिविर आयोजित – बनी गंगा-जमुनी तहज़ीब की मिसाल

Blood donation camp organized by joint efforts of Insaniyat Welfare Society and Peace Education Trust – became an example of Ganga-Jamuni culture
 
Po
इंसानियत वेलफेयर सोसाइटी एवं पीस एजुकेशन चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में लगा रक्तदान शिविर
ब्लड डोनेशन कैंप बना गंगा जमुनी एकता की मिसाल
सभी धर्म और समुदाय के लोगों ने 55 यूनिट ब्लड किया डोनेट
 रक्तदाताओं को पुष्प, मेडल, सर्टिफिकेट और स्मृति चिन्ह देकर किया गया सम्मानित 
जरूरतमंदों मरीजों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहता हूं: कुदरत ख़ान
रक्तदान ही सबसे बड़ा दान है:मुर्तुजा अली

लखनऊ डेस्क (आर.एल. पांडेय):विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर राजधानी लखनऊ के इंदिरानगर स्थित पानीगांव पैलेस के समीप इंसानियत वेलफेयर सोसाइटी और पीस एजुकेशन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य थैलेसीमिया जैसे गंभीर रोगों से जूझ रहे मरीजों और जरूरतमंद लोगों के लिए रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करना तथा समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।

 रक्तदान शिविर में 55 यूनिट ब्लड का संकलन
गर्मी और उमस भरे मौसम के बावजूद विभिन्न धर्मों और समुदायों के लोगों ने एकजुट होकर कुल 55 यूनिट रक्त दान किया। इस शिविर ने सामाजिक एकता और मानवीय मूल्यों का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया। रक्तदाताओं को पुष्पमाला, मेडल, प्रमाणपत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया।
 
मेडिकल टीम और सेवाभावी डॉक्टर्स की सक्रिय भागीदारी
रक्तदान शिविर में स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए डॉक्टरों और तकनीशियनों की विशेष टीम मौजूद रही। इनमें धर्मेंद्र पाल, राम निवास, हरिओम गुप्ता, अश्विनी गौरव, दिनेश चंद्र गौतम, बृजेश कुमार, विष्णु गुप्ता, जितेंद्र कुमार, डॉ. विजय कुमार, सुरेश सिंह, अखिलेश रजत, संदीप गौड़ शामिल थे।
 रक्तदान को लेकर प्रेरक वक्तव्य
शिविर में सबसे पहले रक्तदान करने वाले मनीष वर्मा ने पहल की।
मुर्तुजा अली, शराबबंदी संघर्ष समिति के अध्यक्ष ने कहा, “रक्तदान सबसे बड़ा मानव सेवा का कार्य है।”
वहीं कुदरत उल्ला खान, इंसानियत वेलफेयर सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने 58वें रक्तदान के साथ कहा, “जरूरतमंदों के लिए हमेशा तैयार रहना ही असली इंसानियत है।”
 सम्मानित अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति
कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में वरिष्ठ फोटोजर्नलिस्ट अज़ीज़ सिद्दीकी, ज़िला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के महामंत्री अब्दुल वहीद, एनपीटीआई के अध्यक्ष नजम अहसन, इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के सिराज अहमद, वरिष्ठ पत्रकार सुशील दुबे, परवेज अख्तर, ज़ुबैर आलम, मोहम्मद फैज़ान, आबिद अली कुरैशी, मौलाना अबुल कासिम नदवी, मिर्जा इशरत हुसैन, डॉ. आतिफ जावेद, और कई अन्य सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
 
रक्तदाताओं की सूची में शामिल प्रमुख नाम
रक्तदान करने वालों में वीरेश कुमार, शिव शुक्ला, सिराज, गौरव शर्मा, मोहम्मद सरताज, अब्दुल्ला अहमद, विशाल श्रीवास्तव, साकिब कुरैशी, अमित सिंह, अलीमा अज़ीम, अंज़ला एजाज़, मो. रशीद, मो. कैफ, और अन्य सामाजिक प्रतिनिधि प्रमुख रहे।
 सम्मान समारोह
शिविर के समापन पर अतिथियों, रक्तदाताओं, डॉक्टर्स और तकनीकी टीम को सम्मान चिन्ह, प्रमाणपत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस आयोजन ने मानवता, सेवा, और एकजुटता का संदेश पूरे शहर में फैलाया।

Tags