Powered by myUpchar

रामलाल सुमन व तरुण पटेल के खिलाफ देश द्रोह का मुकदमा दर्ज करवाने के लिए आज गोण्डा पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी को अवध केसरी सेना द्वारा लिखित तहरीर दी गयी

Today, a written complaint was given by Avadh Kesari Sena to Gonda Superintendent of Police and District Magistrate to register a case of treason against Ramlal Suman and Tarun Patel.
 
hnjghc
गोण्डा :रामलाल सुमन व तरुण पटेल के खिलाफ देश द्रोह का मुकदमा दर्ज करवाने के लिए आज गोण्डा पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी को अवध केसरी सेना द्वारा लिखित तहरीर दी गयी है जिसपर जल्द ही करवाई का आश्वासन दिया है।।

प्रार्थना पत्र वास्ते दर्ज कराए जाने प्रथम सूचना रिपोर्ट व किए जाने उचित आवश्यक कार्यवाही-

महोदय, - निवेदन है कि प्रार्थी अशोक कुमार सिंह एडवोकेट पुत्र श्री नरेन्द्र सिंह निवासी मोहल्ला पन्तनगर, सिविल लाइन, थाना कोतवाली नगर, जनपद गोण्डा, उत्तर प्रदेश का मूल निवासी है। प्रार्थी सोशल मीडिया प्लेटफार्म मेटा /फेसबुक का उपयोग करता है। कल दिनांक 23 मार्च 2025 को सोशल मीडिया प्लेटफार्म मेटा / फेसबुक पर प्रसारित वीडियो में तरुणेंद्र चन्द्र पटेल पुत्र श्रीराम चौधरी निवासी ग्राम घारीघाट, थाना खोड़ारे, जनपद गोंडा उत्तर प्रदेश द्वारा भारतीय इतिहास के अमर योद्धा देश के करोड़ों लोगों के आदर्श राजस्थान मेवाड़ के पूर्व महाराजा राणा सांगा को देश का गद्दार बताते हुए पूरे सिंह/क्षत्रिय समाज के विरुद्ध अभद्र व अपमानजनक टिप्पणी की गई है साथ ही प्रदेश (उत्तर प्रदेश) के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी और देश के मुखिया माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को अनपढ़ कहते हुए उनके उपर भी अभद्र व अपमानजनक टिप्पणी की गई है जिससे प्रार्थी सहित करोड़ों लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं और विपक्षी तरुण पटेल के इस देशद्रोही कृत्य व उकसाने योग्य कथनों से देश का माहौल बिगड़ने की भी आशंका है। प्रार्थी द्वारा इसकी सूचना तत्काल थाना कोतवाली नगर जनपद- गोंडा में दी गई परन्तु पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई । अतः अनुरोध है कि विपक्षी तरुणेंद्र चंद्र पटेल पुत्र श्री राम चौधरी के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक उचित कार्यवाही करने की महान कृपा करें।

 

दिनांक : 25.03.2025

अशोक कुमार सिंह एडवोकेट

पुत्र श्री नरेन्द्र सिंह

निवासी मोहल्ला पन्तनगर, सिविल लाइन, थाना कोतवाली नगर, जनपद गोण्डा, उत्तर प्रदेश।

मो0नं0-8115000069

jklj

[pp

महामहिम राष्ट्रपति महोदया, भारत सरकार, नई दिल्ली।

द्वारा :-

श्रीमान् जिलाधिकारी महोदया, जनपद-गोण्डा, उत्तर प्रदेश।

विषय :-

सपा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा संसद में देश के अमर योद्धा मेवाड़ राजस्थान के पूर्व महाराजा राणा सांगा जी के विरूद्ध अपमानजनक टिप्पणी करने पर उनके विरूद्ध कार्यवाही किए जाने के सम्बन्ध में।

महोदया,

निवेदन है कि सपा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा संसद में देश के अमर योद्धा देश गौरव मेवाड़ राजस्थान के पूर्व महाराजा राणा सांगा जी को गद्दार बताते हुए उनके और पूरे सिंह/क्षत्रिय समाज के विरूद्ध अभद्र व अपमानजनक टिप्पणी की गई। राणा सांगा जी देश के करोड़ो लोगों के आदर्श हैं व देश के अमर योद्धा हैं। सपा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा उनके ऊपर की गई अभद्र एवं अपमानजनक टिप्पणी से प्रार्थीगणों सहित देश के करोड़ो लोग आहत हैं एवं उनके देशद्रोही कृत्य व उकसाने योग्य कथनों से देश का माहौल भी बिगड़ने की आशंका है। ऐसी स्थिति में प्रार्थीगण निम्न मांग करते हैं:-

1-सपा सांसद रामजीलाल सुमन के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराकर उचित एवं आवश्यक कठोर कार्यवाही किए जाने एवं उनकी संसद सदस्यता निरस्त करने की महान कृपा करें।

 

jkljl

Tags