लालगंज ब्लॉक के पूरेतिलकराम ग्राम सभा में रविवार को सफाई अभियान चलाया गया
A cleanliness drive was carried out in Puretilakram Gram Sabha of Lalganj block on Sunday
Mon, 30 Sep 2024

प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ के लालगंज ब्लॉक अंतर्गत पूरेतिलकराम ग्राम सभा में रविवार को स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत पूरे ग्रामसभा में ग्राम प्रधान प्रमोद कुमार के द्वारा सफाई अभियान चलाया गया।
स्वच्छता को स्वभाव और संस्कार में शामिल करने की जानकारी दी
यह अभियान 2 अक्टूबर तक चलाया जाना है। अभियान के तहत स्वच्छता को स्वभाव और संस्कार में शामिल करने की जानकारी दी गई। ग्राम सभा के लोगो ने श्रमदान के जरिए साफ-सफाई कर लोगों को स्वच्छता का संदेश भी दिया। तिनमोहोड़िया से पुरेतिलकराम तक स्वच्छता जागरूकता रैली निकली गई |
स्वच्छता से जुड़े नारे लगाए गए
लोगों को जागरूक किया गया। स्वच्छता से जुड़े नारे लगाए गए। मन में रखो एक ही सपना, स्वच्छ बनाना है भारत अपना आदि नारे लगाते दिखे लोग। इस मौके पर अरुण गुप्ता, अशोक सिंह, पिंटू वर्मा, लाला वर्मा, धर्मेंद्र वर्मा, हरीपाल वर्मा, सुरेंद्र सरोज, शिवसंकर यादव, देसराज सरोज आदि मौजूद रहें।