शारदा इंस्टीट्यूट के सभागार में 23 नवंबर को होगी ग्रापए लखनऊ मंडल की समन्वय बैठक
यह जानकारी देते हुए लखनऊ के जिला अध्यक्ष अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि बैठक की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी हैं। मुख्य अतिथि एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवी प्रसाद गुप्ता संगठन को मजबूत बनाने के लिए परस्पर समन्वय स्थापित करने हेतु प्रेरित करेंगे व एसोसिएशन के राष्ट्रव्यापी विस्तारीकरण पर चर्चा करेंगे।
बैठक में विशिष्ट अतिथि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन (उत्तर प्रदेश) के प्रांतीय महासचिव डॉ. कृष्ण गोपाल गुप्ता लखनऊ मंडल के सीतापुर, लखीमपुर, रायबरेली, उन्नाव, हरदोई तथा लखीमपुर जनपदों की जिला इकाइयों की समीक्षा करेंगे। बैठक का संचालन, लखनऊ मंडल के अध्यक्ष व एसोसिएशन के कर्नाटक प्रभारी, अतुल कपूर करेंगे। लखनऊ मंडल के प्रवक्ता अम्बरीष कुमार सक्सेना पत्रकार उत्पीड़न की घटनाओं व जिला पत्रकार स्थाई समितियों के गठन के बारे में चर्चा करेंगे।
यह जानकारी देते हुए समन्वय बैठक के आयोजक व लखनऊ जनपद के महामंत्री आर. एल. पाण्डेय ने बताया कि उक्त बैठक आगामी 23 नवंबर को श्री शारदा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के सभागार में शनिवार को 11:00 बजे से प्रारंभ होगी। प्रोफेसर विवेक मिश्रा मुख्य वक्ता के रूप में लखनऊ मंडल के सभी जिलों में एसोसिएशन को मजबूत करने के लिए परस्पर समन्वय स्थापित करने हेतु मार्गदर्शन करेंगे।
बैठक में हरदोई के जिला अध्यक्ष अखिलेश सिंह, सीतापुर के जिला अध्यक्ष सुदीप मिश्रा, लखीमपुर के जिला अध्यक्ष नितेश अग्रवाल,
रायबरेली के जिला अध्यक्ष चंद्रेश त्रिवेदी, लखनऊ के जिला अध्यक्ष अभिषेक श्रीवास्तव व उन्नाव के जिला अध्यक्ष सुयश बाजपेई सहभागिता करेंगे।