भारतीय संविधान के लीथोग्राफिक प्रिंट की प्रतिलिपि कुलपति कार्यालय में स्थापित की गयी
 

A lithographic print copy of the Indian Constitution was installed in the Vice Chancellor's Office
A lithographic print copy of the Indian Constitution was installed in the Vice Chancellor's Office
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। कुलाधिपति/ राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में इस वर्ष भी केजीएमयू में अधिष्ठाता, छात्र कल्याण द्वारा विगत एक सप्ताह से संविधान के विभिन्न विषयों पर प्रश्नोत्तरी एवं डिबेट्स आयोजित की गयीं।

आज संविधान दिवस दिनांक 26 नवम्बर, 2024 को प्रातः 7:00 बजे से छात्र, कर्मचारी व शिक्षकों द्वारा हाथ में संविधान की उद्देशिका को लेकर संविधान जागरूकता रैली निकाली गयी, जो केजीएमयू के प्राशासनिक भवन से प्रारम्भ होकर विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार व गांधी वार्ड से होते हुए पुनः प्राशासनिक भवन पहुंची। सभी के द्वारा संविधान की उद्देशिका को अंगीकृत व आत्मर्पित करने की शपथ ली गयी।

A lithographic print copy of the Indian Constitution was installed in the Vice Chancellor's Office

दोपहर 2:00 बजे से 3:00 बजे तक केजीएमयू के ब्राउन हाल में संविधान दिवस का मुख्य कार्यक्रम  कुलपति जी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया, जिसमें चिकित्सा अधीक्षक- डा. सुरेश कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक- डा. बी.के. ओझा, डा. सुरेश बाबू, पद्मश्री से सम्मानित डा. एस.एन. कुरील, प्रतिकुलपति- डा. अपजीत कौर एवं कुलपति जी द्वारा संविधान पर अपने विचार रखे गए।

इस अवसर पर सभी के द्वारा संविधान शपथ समारोह एवं 26 नवम्बर, 1949 में अंगीकृत भारतीय संविधान के लीथोग्राफिक प्रिंट की प्रतिलिपि कुलपति कार्यालय में स्थापित की गयी। सायं 4:00 बजे संविधान के मूल तत्व पर छात्रों द्वारा वाद-विवाद प्रतियोगिता सम्पन्न की गयी।  कुलपति जी ने सभी को मूल अधिकारों के मूल कर्तव्यों का निर्वहन करने का आवाह्न किया गया।

इस अवसर पर डीन पैरामेडिकल, डीन डेंटल, डीन नर्सिंग, डा। पूरनचंद, प्रोफेसर राजेश वर्मा, डा. सुधांशु द्विवेदी, डा शालिनी त्रिपाठी व डा. निशा सिंह आदि सभी संकाय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।केजीएमयू में अधिष्ठाता, छात्र कल्याण,डॉक्टर आर एस कुशवाहा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Share this story