NUJ (I) लखनऊ इकाई की विस्तृत बैठक संपन्न , सर्वसम्मति से नए कार्यवाहक पदाधिकारियों का चयन

Detailed meeting of NUJ (I) Lucknow unit concluded
Selection of new acting officers unanimously
 
NUJ (I) लखनऊ इकाई की विस्तृत बैठक संपन्न , सर्वसम्मति से नए कार्यवाहक पदाधिकारियों का चयन
लखनऊ, 10 जनवरी 2026।  नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) – NUJ (I) की लखनऊ इकाई की एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक आज पॉलिटेक्निक चौराहे स्थित कॉफी अड्डा में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता लखनऊ इकाई की कार्यवाहक अध्यक्षा मीनाक्षी मनु वर्मा ने की। इसमें प्रदेश स्तर के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ-साथ लखनऊ इकाई के पदाधिकारी एवं सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

hjh

बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन को और अधिक मजबूत, पारदर्शी व सक्रिय बनाना तथा पत्रकारों के हितों से जुड़े मुद्दों पर ठोस कार्ययोजना तैयार करना रहा। इस दौरान संगठन की वर्तमान स्थिति, भविष्य की रणनीति, सदस्यता विस्तार, पत्रकारों की सामाजिक-आर्थिक सुरक्षा और कार्यस्थल से जुड़ी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

hll

नए कार्यवाहक पदाधिकारियों का चयन

बैठक में सर्वसम्मति से NUJ (I) लखनऊ इकाई के लिए नए कार्यवाहक पदाधिकारियों का चयन किया गया—

  • कार्यवाहक महामंत्री: श्यामल त्रिपाठी

  • कार्यवाहक कोषाध्यक्ष: अभिनव श्रीवास्तव

  • कार्यवाहक संगठन मंत्री: अनिल सिंह

नियुक्तियों का सभी सदस्यों ने तालियों के साथ स्वागत किया।

fgfu

प्रदेश पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति

प्रदेश इकाई से के. बख्श सिंह, अजय जायसवाल, अनुपम सिंह चौहान, अतुल मोहन सिंह, एस.वी. सिंह एवं अरुण कुमार (टीटू) विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने संगठन की मजबूती, अनुशासन और पत्रकार हितों के लिए निरंतर संघर्ष पर जोर देते हुए लखनऊ इकाई को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

लखनऊ इकाई की ओर से कार्यवाहक अध्यक्षा मीनाक्षी मनु वर्मा के नेतृत्व में आलोक श्रीवास्तव, मनीषा सिंह चौहान, गरिमा सिंह, रंजना सिंह, किरण सिंह, धीरेन्द्र, सचिन, नागेन्द्र सिंह एवं शिवसागर सिंह सहित कई सदस्य मौजूद रहे।

ftgutg

पत्रकार हितों पर केंद्रित चर्चा

बैठक में पत्रकारों की सुरक्षा, मानदेय, सम्मानजनक कार्य-परिस्थितियां, उत्पीड़न के मामलों में संगठन की भूमिका तथा प्रशासन से संवाद जैसे विषयों पर गंभीर चर्चा हुई। तय किया गया कि NUJ (I) लखनऊ इकाई आने वाले दिनों में इन मुद्दों को लेकर प्रशासन व संबंधित विभागों से संवाद करेगी और आवश्यक होने पर आंदोलनात्मक कदम भी उठाएगी।

oui

संगठन को नई दिशा देने का संकल्प

कार्यवाहक अध्यक्षा मीनाक्षी मनु वर्मा ने कहा कि “NUJ (I) केवल संगठन नहीं, बल्कि पत्रकारों की सामूहिक आवाज है। लखनऊ इकाई पूरी एकजुटता के साथ पत्रकारों के अधिकारों की रक्षा के लिए कार्य करेगी।” बैठक के अंत में नवचयनित पदाधिकारियों को बधाई दी गई और संगठन को मजबूत बनाने के लिए सभी ने एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया।

Tags