ग्राम पंचायत कनेरी आल देव बाबा मंदिर में लगा मेला और हुआ विशाल भंडारे का आयोजन

A fair was organised at the Gram Panchayat Kaneri Aal Dev Baba temple and a huge feast was organised
 
A fair was organised at the Gram Panchayat Kaneri Aal Dev Baba temple and a huge feast was organised
लखनऊ डेस्क (आर एल पांडेय)  भारत की सभ्यता और संस्कृति मेलो ,लोक कला और लोकगीतों को संजो कर रखती है इसी क्रम में स्वर्गीय तुलसीराम वर्मा निवासी मोतीकापुरवा द्वारा प्राचीन सिद्ध पीठ मंदिर आल देव बाबा मंदिर का निर्माण कराया गया ।जहां पर स्वयंभू भगवान शिव खुले में विराजमान थे ।
 
 लोगो की जानकारी के अनुसार विगत 50 वर्षों से मेला का संचालन स्थानीय लोगों द्वारा कमेटी के माध्यम से किया जा रहा है। सैकड़ो वर्ष पुराने स्थित पीठ में इस वर्ष भी बृजेश वर्मा प्रधान जी जो कमेटी अध्यक्ष भी हैं सौजन्य  से मेले का भव्य आयोजन किया गया ।
   
 कनेरी में इस भव्य आयोजन के उद्घाटन के उपरांत निर्धन असहाय और वंचित बृद्ध और जरुरतमंद लोगों को कम्बल वितरण किया गया ।इस कार्यक्रम में माननीय विधायक श्री अमरेश कुमार  और भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री दादा नागेश्वर द्विवेदी ,श्री शिव शंकर सिंह (शंकरी) , रिटायर्ड कर्नल सत्येंद्र सिंह ,प्रधान संघ अध्यक्ष देवेंद्र सिंह , प्रधान सूर्य द्विवेदी  , प्रधान विकास पटेल  , भाजपा नेता विनोद वर्मा,  ,जिला पंचायत सदस्य अमरेन्द्र भारद्वाज , प्रधान अभय दीक्षित, विपिन रावत, प्रदीप सिंह, नवीन मिश्रा ,विनय दीक्षित समेत तमाम सम्मानित लोग व क्षेत्र वासी उपस्थित रहे। स्थानीय लोक कलाकारों ने जनजाति लोक नृत्य के माध्यम से प्राचीन काल का प्रदर्शन भी किया।

Tags