एल के पी जी कॉलेज सभागार में बीबीए विभाग की ओर से विदाई समारोह का आयोजन किया गया
Farewell ceremony was organized by the BBA department in LKPG college auditorium.
May 22, 2024, 18:37 IST
( Vaibhav Tripathi ) एम एल के पी जी कॉलेज सभागार में बीबीए विभाग की ओर से विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में जूनियर ने अपने सीनियर को उपहार भेंटकर उनको विदाई दी।महाविद्यालय प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय के निर्देशन में आयोजित विदाई समारोह का शुभारंभ मुख्य नियंता प्रो0 पी के सिंह ने दीप प्रज्वलित एवं मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके किया।
समारोह में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए मुख्य नियंता ने कहा कि प्रकृति का शाश्वत सत्य है परिवर्तन इसलिए जो आया है उसे जाना होता है आप जहां भी जाये महाविद्यालय और परिवार का नाम रोशन करें। विभागाध्यक्ष डॉ राहुल विशेन ने सभी का स्वागत करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की । डॉ पवन कुमार सिंह व सिद्धार्थ मोहन्ता ने सभी का स्वागत किया। इस दौरान जूनियर छात्र-छात्राओं ने अपने सीनियर को उपहार भेंटकर उनका सम्मान किया। इस अवसर पर डॉ के के सिंह,डॉ पंकज श्रीवास्तव व वर्षा सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।