बलरामपुर में आज ISC कक्षा 12 के विद्यार्थियों के सम्मान में कक्षा 11 के विद्यार्थियों द्वारा एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया

विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक तथा इस कार्यक्रम के मेजबान श्री दिनेश मणि त्रिपाठी ने सभी का स्वागत करते हुए कक्षा 12 के छात्र -छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएंँ प्रेषित किया। कक्षा 11 के बच्चों द्वारा अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए तथा कक्षा 12 के विद्यार्थियों में से वर्ष 2024-25 के लिए Miss JMS और Mr. JMS का चुनाव भी किया गया ।
जिसमें निधि रस्तोगी को Miss JMS और राज सोनी को Mister JMS चुना गया। विद्यालय के संस्थापक प्रबंधक श्री क्लाइव बटरफील्ड, संस्थापिका/निदेशक श्रीमती के० बटरफील्ड ने आगामी 14 फरवरी से होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के लिए सभी विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएंँ देते हुए कहा कि वह पूरी लगन से पढ़ाई करें और अपने कार्य और व्यवहार से अपने माता पिता और शिक्षकों का नाम ऊंचा करें।
कक्षा 12 के विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएंँ देते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री क्रेग बटरफील्ड ने कहा कि आपके जीवन में अनुशासन का बहुत महत्व है इस बात को सदा अपने ध्यान में रखते हुए आगे बढ़िये। इस वर्ष विद्यालय में कक्षा 12 में कुल 148 विद्यार्थी हैं।
इस अवसर पर विद्यालय के श्री जोज़फ फर्नांडिस, श्री डी डी शुक्ल, हाशिम खां, बी.पी.पाण्डेय, अशोक कुमार पाण्डेय, अनूप कुमार श्रीवास्तव, सुरेन्द्र बहादुर सिंह, अब्दुल रशीद खान, डॉ0 सत्येन्द्र सिंह, आरिज़ रज़ा, के0 के0 त्रिपाठी, जितेन्द्र श्रीवास्तव, विजय श्रीवास्तव, श्रीमती जोन फर्नांडिस, अंजना मिश्रा, शोभा भगोलीवाल, रचना श्रीवास्तव, निशू तिवारी, मीनाक्षी वर्मा, अंजू मिश्रा, नीतू मिश्रा आदि शिक्षक- शिक्षिकाओं के साथ साथ कक्षा 11 और 12 के बच्चे शामिल हुए।