Powered by myUpchar
तीन दिवसीय मेले में जनपद की विकास परियोजनाओं की बनेगी गैलरी
A gallery of the district's development projects will be made in the three-day fair
Mon, 24 Mar 2025

बलरामपुर। प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर सेवा ,सुरक्षा एवं सुशासन की दिशा में अभूतपूर्व उपलब्धियां की थीम - यूपी भारत का ग्रोथ इंजन पर आधारित तीन दिवसीय मेले का आयोजन जनपद में बड़ा परेड ग्राउंड में दिनांक 25 मार्च से 27 मार्च तक किया जाएगा। तीन दिवसीय मेले के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु डीएम पवन अग्रवाल द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस वार्ता की गई ।
डीएम पवन अग्रवाल ने बताया कि मेले में सभी विभागों द्वारा अपने विभाग की आठ वर्षों की उपलब्धियां के साथ-साथ योजनाओं के पात्रों के आवेदन फार्म भी भरवाते हुए योजनाओं का लाभ दिया जाए।
उन्होंने कहा कि तीन दिवसीय मेला प्रतिदिन 10 बजे से आठ बजे तक आयोजित किया जाएगा , मेले में कृषि, महिला सशक्तिकरण , स्वरोजगार योजनाओं , सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, शिक्षा ,पोषण एवं स्वास्थ्य पर आधारित दो सेशन प्रतिदिन आयोजित किए जाएंगे , कुल छह सेशन आयोजित किए जाएंगे।
सभी सेशन में संबंधित विभागों द्वारा पात्रों को स्वीकृति पत्र , प्रमाण पत्र वितरित किए जाने के साथ साथ कृषि क्षेत्र बेहतर उत्पादकता करने वाले कृषकों , बेहतर कार्य करने वाली महिला प्रधान , आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री , आशा , युवा उद्यमियों को सम्मानित किए जाए एवं उनके अनुभव मंच से साझा किए जाए।
उन्होंने कहा कि मेले में जनपद के विकास की महत्वपूर्ण निर्माण परियोजनाओं की गैलरी बनाई जाएगी। मेडिकल बोर्ड द्वारा दिव्यांग सर्टिफिकेट बनाए जाएंगे। मेले में युवाओं एवं बच्चों के लिए खास आकर्षण रहेगा , मेले में क्विज प्रतियोगिता , सांस्कृतिक कार्यक्रम , भजन संध्या , कवि सम्मेलन आदि का आयोजन किया जाएगा तथा बच्चों के लिए फूड कोर्ट बनाए जाएगा।
तीन दिवसीय मेले में दिनांक 26 मार्च को राज्यपाल होगी एवं विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सामग्री एवं विभिन्न प्रमाण पत्र का वितरण किया जाएगा। जनपद स्तर पर तीन दिवसीय कार्यक्रम के साथ-साथ विकासखंड एवं विधानसभा वार सरकार की 8 वर्ष की उपलब्धियों के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे , जिसमें की स्टाल के माध्यम से जनमानस को योजनाओं की जानकारी प्रदान करते हुए पात्रों के आवेदन पत्र भरवाते हुए लाभान्वित किया जाएगा। एडीएम वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार उपस्थित रहें।