बड़े मंगलवार पर रजत कॉलेज मटियारी में भव्य भंडारे का आयोजन
A grand feast was organized at Rajat College Matiyari on Big Tuesday
Tue, 10 Jun 2025

लखनऊ ब्यूरो (प्रत्यूष पाण्डेय)। बड़े मंगलवार के शुभ अवसर पर रजत ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, लखनऊ की ओर से मटियारी, चिनहट स्थित रजत कॉलेज परिसर में भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं, विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं क्षेत्रीय नागरिकों ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस आयोजन की जानकारी देते हुए रजत ग्रुप ऑफ कॉलेजेज की प्रबंध निदेशक श्रीमती पुष्पलता सिंह ने बताया कि यह आयोजन जनसेवा और आस्था का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि राजधानी लखनऊ के सैकड़ों श्रद्धालु इस पुण्य अवसर पर शामिल हुए और प्रसाद वितरण का लाभ प्राप्त किया। भंडारे की व्यवस्था को सुचारु रूप से संचालित करने में रजत ग्रुप की सभी शाखाओं के शिक्षकगण, शिक्षिकाएं एवं स्टाफ सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई। समर्पण और सेवा भाव के साथ सभी ने मिलकर आयोजन को सफल बनाया।