चौक में भव्य मां आनन्दी का जागरण और भंडारा हुआ

A grand Maa Anandi Jagran and Bhandara was held in the Chowk
A grand Maa Anandi Jagran and Bhandara was held in the Chowk
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। मां आनन्दी का बीसवां भव्य जागरण गुरुवार 17 अक्टूबर को चौक के खुन खुन जी रोड पर किया गया। इसमें कानपुर की जानगरण पार्टी ओम जी शर्मा, साक्षी, हरियाणा की साक्षी शर्मा, गायक शालू, कानपुर के अभिषेक शर्मा, गायिका शालू और जौन अजमेरी ने माता के एक से बढ़कर एक भजन सुनाकर भक्तों को भक्ति रस से सराबोर किया। देर रात तक भक्त मधुर भजनों पर झूमते रहे।

इसके साथ ही उन्होंने माता के दरबार के दर्शन किए वहीं अमन बजरंगी आर्ट ग्रुप ने सुंदर झांकियां भी पेश की। रात्रि कालीन जागरण से पहले सुबह से माता आनंदी का विशाल भंडारा भी आयोजित किया गया। इसमें आगंतुकों ने विविध स्वादिष्ट पकवानों का आनंद लिया और माता जी के जयकारे लगाए। इस आयोजन मंडल में शामिल विनोद महेश्वरी ने बताया

कि इस आध्यात्मिक अनुष्ठान में दिनेश अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, लोकेश अग्रवाल, राकेश अग्रवाल हैप्पी, विमल घनश्यामी, श्याम वर्मा, सुरेश अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, अनिल तलवार, अमित अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, राजू गुप्ता, राहुल गुप्ता, हर्षित अग्रवाल,  संजीव अग्रवाल, संजय रस्तोगी भोलू, भुवनेश अग्रवाल,  आनंदी   परिवार की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया कपूर शिब्बू, प्रदीप टंडन पप्पी जी, अनुराग मिश्रा अन्नू पार्षद, श्याम जी अग्रवाल, प्रतीक महेश्वरी, जेके मिश्रा नन्हे, रुपेश अग्रवाल मानू, मनोज अग्रवाल, आनन्द रस्तोगी, सोमू अग्रवाल, दीपक महेश्वरी, अमित मेहरोत्रा टीटू, दीपू खत्री, शालू टंडन, अनुराग रस्तोगी,  अनिल अग्रवाल, मनीष कूल, अतुल गुप्ता, अनूप मिश्रा, मुदित कपूर, रवि सेठ, श्याम जी कपूर, ऋषि कपूर, , आदित्य जैन, डॉ राज कुमार वर्मा सहित अन्य ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।

Share this story