धूमधाम से आयोजित हुआ महाराजा अग्रसेन जी की भव्य प्रतिमा का अनावरण

The unveiling of the grand statue of Maharaja Agrasen ji was organized with great pomp
 
The unveiling of the grand statue of Maharaja Agrasen ji was organized with great pomp
हरदोई(अम्बरीष कुमार सक्सेना) भक्त प्रहलाद नगरी हरदोई में सत्य अहिंसा समता मूलक समाज के संस्थापक चक्रवर्ती महाराजा अग्रसेन की भव्य प्रतिमा का लोकार्पण आज रेलवे गंज के अग्रवाल धर्मशाला में उत्तर प्रदेश सरकार के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल  द्वारा किया गया । 
 


इस अवसर पर उन्होंने मौजूद जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिस अहिंसा, सत्य, समता और भाई चारा के लिए एक रुपया और एक ईट के साथ परम प्रतापी चक्रवर्ती महाराजा अग्रसेन ने अग्रवंश की स्थापना की थी उसी पथ पर हम सबको निरंतर चलने की आवश्यकता है अग्र वंश उनके सिखाये आदर्शो पर चलकर दुनिया की हर विधा में अपने झंडे गाड़ रहे है चाहे वो व्यापार हो या आईटी या स्पेस या मेडिकल सेक्टर सभी अग्रणी पेशेवरों में अग्र वंश प्रथम पंक्ति की भूमिका निभा रहे है 


आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने महाराजा अग्रसेन जी की जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा की उनकी ये भव्य प्रतिमा हरदोई वासियो को सत्य और अहिंसा के पथ पर चलने की प्रेरणा देगी जिससे युवाओ का सर्वागीण विकास होगा।  कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व जज विनय जैन ने प्रतिमा अनावरण समारोह को ऐतिहासिक बताया मंच संचालन पवन जैन ने किया अग्रवाल सभा के अधयक्ष प्रवीण कुमार अग्रवाल, महामंत्री रवींद्र अग्रवाल, सोमेंद्र अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, बालकृष्ण जिंदल, नवीन अग्रवाल आदि ने आबकरी मंत्री को मालयापर्ण कर व् स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

Tags