Powered by myUpchar

आज काग्रेस के नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष शिवलाल कोरी का भव्य स्वागत सम्मान कार्यक्रम जिला मुख्यालय के रिश्ता दरबार मैरिज हाल में आयोजित किया गया

Today a grand welcome honour programme for the newly elected District President of Congress, Shivlal Kori was organised at the Rishta Darbar Marriage Hall of the District Headquarters.
 
Today a grand welcome honour programme for the newly elected District President of Congress, Shivlal Kori was organised at the Rishta Darbar Marriage Hall of the District Headquarters.

बलरामपुर/ आज काग्रेस के नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष शिवलाल कोरी का भव्य स्वागत सम्मान  कार्यक्रम जिला मुख्यालय के  रिश्ता दरबार मैरिज हाल में आयोजित किया गया। इस दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष अनुज सिंह, पूर्व विधायक व कांग्रेस प्रदेश सचिव धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू, पूर्व विधायक मंगल देव सिंह, अवधेश सिंह, विनय मिश्रा, आरिफा बेकल उत्साही, यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीपांकर सिंह, श्रावस्ती के जिला अध्यक्ष सहित हजारों की संख्या  में कांग्रेस के  कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर नये नव निर्वाचित अध्यक्ष शिवलाल कोरी को शुभकामनाएँ दी।

इस दौरान आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय ने अपनी पूरी कार्यकारिणी सहित आज काग्रेस पार्टी को ज्वाइन किया । आम आदमी पार्टी से आए नेताओं ने काग्रेस के नीतियों एवं विचार धाराओं पर चलकर कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने  का संकल्प लिया। 


आम आदमी पार्टी के कोषाध्यक्ष रहे अरविन्द्र प्रियदर्शी, महासचिव विजय दूबे, सन्तोंष वर्मा, शुमम सिंह, मेवालाल वर्मा, श्यामकली जी, जिला सचिव विनोद यादव जी राजेश पाण्डेय अनूप जी सहित सैकडों की संख्या  में आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता आम आदमीअदमी  को छोडते हुए काग्रेंस की सदस्यता ग्रहण किया तथा नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष को शुमकामनाएँ दीं।

इस दौरान काग्रेंस के जिलाध्यक्ष शिवलाल ने कहा की वह काग्रेंस की नीतियों को जन–जन तक पहुँचाने का कार्य करेगें तथा पिछडों एवं गरीब तबको के लिए दिन रात एक कर  उनकी समस्या का समाधान करायेगें। जिससे की काग्रेस पार्टी दशको पुरानी अपनी जमीन प्राप्त कर सके तथा प्रदेश में तथा केन्द्र में सरकार बनायेगे। इस दौरान पूर्व विधायक मंगलदेव सिंह,धीरू सिंह,अनुज सिंह , शाहिद हसन टीपू, विनय कुमार मिश्रा ने शिवलाल को शुभकामनाएं देते हुए पार्टी के लिए बेहतर कदम बताया।

Tags