Powered by myUpchar

चारबाग़ रेलवे स्टेशन पर स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया

Health check-up camp was organised at Charbagh Railway Station
 
Health check-up camp was organised at Charbagh Railway Station

लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।स्वच्छता के राष्ट्रव्यापी अभियान के अनुपालन में “स्वच्छता ही सेवा” 2024 अभियान के अंतर्गत सम्पूर्ण भारतीय रेल मे स्वच्छता स्वभाव -संस्कार स्वच्छता की थीम पर आधारित स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत की जाने वाली गतिविधियों के तहत उत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल द्वारा आज दिनांक 30 सितम्बर 2024 को अनेक कलापों का आयोजन किया गया I

जिसके तहत लखनऊ के चारबाग़ रेलवे स्टेशन पर मण्डल रेल प्रबंधक, श्री एस.  एम.  शर्मा का आगमन हुआ I वहाँ पहुंचकर उन्होंने सफाई मित्रों के साथ संवाद किया तथा उनको स्वच्छता के क्षेत्र में उनके योगदान हेतु सराहना की तथा स्वच्छता के संदेश को यात्रियों तथा आमजन के बीच प्रसारित करने हेतु प्रेरित किया I

इस कार्यक्रम में सफाई मित्रों को भारत सरकार की जन- धन योजना  एवं आयुष्मान योजना के विषय में बताते हुए उनको इन योजनाओं से जुड़ने के लिए  जागरूक किया गया I इसके उपरांत  मण्डल रेल प्रबंधक ने सफाई मित्रों को पी. पी. ई.  किट वितरित किये I इस अवसर पर मंडलीय चिकित्सालय द्वारा एक स्वास्थ्य जांच शिविर भी  लगाया गया ,जिसमें सफाई मित्रों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया I इस दौरान यात्री सहायकों (कुलियों ) द्वारा मण्डल रेल प्रबंधक से भेंटकर उनको ज्ञापन सौंपा गया I इस अवसर पर अपर  मण्डल रेल प्रबंधक, श्रीमती नीलिमा सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डॉ. संगीता सागर सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे I

Tags