एक विशाल एवं भव्य मंदिर का निर्माण कर हनुमान जी की मूर्ति की हुई स्थापना
Se construyó un enorme y grandioso templo y se instaló el ídolo de Hanumanji.
Fri, 7 Feb 2025

बहराइच : बहराइच मे टिकोरा मोड़ के पास हृदय रोग विशेषज्ञ चरक हॉस्पिटल लखनऊ डॉ. पंकज कुमार श्रीवास्तव द्वारा सृजन के प्रांगण में एक विशाल एवं भव्य मंदिर का निर्माण कर हनुमान जी की मूर्ति की स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा के 2 वर्ष पूरे होने के शुभ अवसर पर लोगों की सुख, शांति, समृद्धि,
खुशहाली, उत्थान, व धार्मिक भावना की प्रवृद्धि के लिए मंत्रोच्चारण व विधिविधान के साथ अखंड रामायण पाठ का पूजा अर्चना पूरी निष्ठा, श्रद्धा, लग्न के साथ विधिपूर्वक पूजन अर्चन किया गया। इसके पश्चात एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया ।