अपराध शाखा लखनऊ व थाना मड़ियांव की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुये बन्द मकान में ताला तोड़कर चोरी करने वाले 03 शातिर नकबजनों को किया गया गिरफ्तार

The joint police team of Crime Branch Lucknow and Madiyanv Police Station successfully uncovered the incident and arrested 03 clever burglars who had committed theft by breaking the lock of a closed house.
The joint police team of Crime Branch Lucknow and Madiyanv Police Station successfully uncovered the incident and arrested 03 clever burglars who had committed theft by breaking the lock of a closed house.
 उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पाण्डेय)। पुलिस आयुक्त  अमरेन्द्र कुमार सेंगर द्वारा अपराध एवं अपराधियो पर नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त  उत्तरी अभिजित आर० शंकर,  अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में तथा सहायक पुलिस आयुक्त अलीगंज  वृज नारायण के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक मड़ियाँव  शिवानन्द मिश्रा के कुशल नेतृत्व में थाना मड़ियांव व अपराध शाखा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा बन्द मकान में ताला तोड़कर चोरी करने वाले 03 नफर शातिर नकबजन को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण बताते हुए डीसीपी नॉर्थ अभिजित आर शंकर ने कहा कि 


आज दिनांक 10.07.2024 को थाना मडियांव तथा अपराध शाखा की संयुक्त पुलिस टीम गौरभीट चौराहे पर मामूर थी कि जरिए मुखविर खास सूचना मिली कि बन्द घरों मे चोरी करने वाले तीन व्यक्ति चोरी के सामान के साथ नन्दा फार्म नाले के सामने पतंग मैदान में खड़े है यदि जल्दी किया जाय तो पकड़े जा सकते है। इस सूचना पर पुलिस टीम मुखविर के बताये गये स्थान पर पहुंची तथा मुखबिर के द्वारा बताये गये खड़े तीनों व्यक्तियों को पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्तियों से नाम पता पूछा गया

तो पहले व्यक्ति ने अपना नाम फैसल उर्फ छोटू पुत्र अलीम निवासी शीर्ष टोला उत्तरी तम्बौर थाना तम्बौर जनपद सीतापुर हाल पता बड़ी पकरिया सलमान का किराये का मकान खदरा थाना मदेयगंज जनपद लखनऊ उम्र करीब 30 वर्ष बताया तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम लवकुश सोनी पुत्र रामचन्द्र सोनी निवासी सज्जादगंज कुल्फी कालोनी गऊघाट थाना ठाकुरगंज जनपद लखनऊ उम्र करीब 26 वर्ष बताया व तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम दिलशाद ऊर्फ खुशेंद पुत्र वकील नि० शीर्षटोला उत्तरी तम्बौर थाना तम्बौर जनपद सीतापुर हाल पता जावेद का किराये का मकान महबूबगंज थाना सहादतगंज जनपद लखनऊ उम्र करीब 34 वर्ष बताया।

जामातलाशी से 02 अदद चैन पीली धातु, 06 अदद अंगूठी पीली धातु, 01 अदद हार पीली धातु, 04 अदद कंगल पीली धातु, 01 अदद मांथ बेंदी पीली धातु, 03 जोड़ पायल सफेद धातु तीन जोड़ बिछिया सफेद धातु, एक जोड़ी बच्चों के हाथ का कड़ा सफेद धातु, दो अदद कटोरा सफेद धातु, दो अदद कटोरी सफेद धातु एक अदद गिलास सफेद धातु एक अदद प्लेट सफेद धातु, व नगद 12600 रू नगद बरामद हुआ। बरामद सामान के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 114/24 धारा 380 भादवि, मु0अ0सं0 163/24 धारा 380 भादवि, मु0अ0सं0 158/24 धारा 380 भादवि तथा थाना सहादत्तगंज में मु0अ0सं0 106/24 धारा 305 बी.एन.एस. का पंजीकृत होना पाया गया।।

बरामद माल को मुकदमेवार अलग-अलग पारदर्शी प्लास्टिक के डिब्बे मे रखकर सील सर्व मुहर कर नमूना मोहर तैयार किया गया। बरामदगी के आधार पर धारा 411 भादवि व 317(2) बी.एन.एस. की बढोत्तरी की गई। पकड़े गये व्यक्तियों को कारण गिरफ्तारी बताते हुये अन्तर्गत जुर्म धारा 380/411 भादवि व 305/317(2) बी.एन.एस. में समय करीब 22.50 बजे नियमानुसार पुलिस हिरासत में लिया गया। दौराने गिरफ्तारी व बरामदगी माननीय सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशों/निर्देशों का अक्षरशः पालन किया गया। विधिक कार्यवाही पूर्ण कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में अन्य थाना व जनपद से जानकारी की जा रही है।

Share this story