गोमतीनगर पुलिस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा गाड़ी लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में शामिल 02 शातिर लुटेरों को किया गया गिरफ्तार
 

The joint police team of Gomtinagar Police successfully busted the incident of car robbery and arrested two vicious robbers involved in the incident.
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पाण्डेय)। पुलिस आयुक्त  एस०बी० शिरडकर कमिश्नरेट लखनऊ व संयुक्त पुलिस आयुक्त  कमिश्नरेट लखनऊ द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त (पूर्वी)  प्रबल प्रताप सिंह, अपर पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) अमित कुमावत,  सहायक पुलिस आयुक्त गोमतीनगर अंशु जैन एवं प्रभारी निरीक्षक थाना गोमती नगर  दीपक कुमार पाण्डेय के निर्देशन में थाना गोमतीनगर, सर्विलांस टीम पुलिस उपायुक्त पूर्वी, थाना गोमतीनगर विस्तार, थाना विभूतिखण्ड पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 9.4.2024 को मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित 02 अदद मोटरसाईकल एवं 02 अदद मोबाइल फोन बरामद किये गये एवं अभियुक्तगण 1. विशाल उर्फ अंकुश यादव पुत्र स्व० उपदेश सिंह निवासी नगला अतिराम थाना करहल जनपद मैनपुरी उम्र करीब 19 वर्ष, 2. विवेक यादव उर्फ सुमित उर्फ सोनू पुत्र स्व० गुलाब सिंह यादव निवासी नगला हरिनाथ थाना सैफई जिला इटावा उम्र करीब 24 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पाण्डेय)। पुलिस आयुक्त  एस०बी० शिरडकर कमिश्नरेट लखनऊ व संयुक्त पुलिस आयुक्त  कमिश्नरेट लखनऊ द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त (पूर्वी)  प्रबल प्रताप सिंह, अपर पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) अमित कुमावत,  सहायक पुलिस आयुक्त गोमतीनगर अंशु जैन एवं प्रभारी निरीक्षक थाना गोमती नगर  दीपक कुमार पाण्डेय के निर्देशन में थाना गोमतीनगर, सर्विलांस टीम पुलिस उपायुक्त पूर्वी, थाना गोमतीनगर विस्तार, थाना विभूतिखण्ड पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 9.4.2024 को मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित 02 अदद मोटरसाईकल एवं 02 अदद मोबाइल फोन बरामद किये गये एवं अभियुक्तगण 1. विशाल उर्फ अंकुश यादव पुत्र स्व० उपदेश सिंह निवासी नगला अतिराम थाना करहल जनपद मैनपुरी उम्र करीब 19 वर्ष, 2. विवेक यादव उर्फ सुमित उर्फ सोनू पुत्र स्व० गुलाब सिंह यादव निवासी नगला हरिनाथ थाना सैफई जिला इटावा उम्र करीब 24 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।


 दिनेश यादव पुत्र स्व० रमाकान्त यादव निवासी गयागीर थाना लार जिला देवरिया, हाल पता- 636/28 पचुईयाँ बिहार शहीद भगत सिंह वार्ड तकरोही लखनऊ द्वारा थाना आकर एक किता प्रार्थाना पत्र स्वयं का बताते हुये बाबत-प्रतिवादी गण द्वारा वादी का वाहन वादी के ड्राइवर सान बाबू पुत्र फकीर अली निवासी ग्राम सरइया बरेली जिला बाराबंकी से मारपीट कर जबरदस्ती ले कर भाग जाने लेने विषयक दाखिल किया। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 139/2024 धारा 394 भादवि0 दर्ज किया गया। अभियुक्तगण उपरोक्त द्वारा थाना कृष्णानगर क्षेत्र से एक अदद मोटरसाईकल वाहन संख्या UP32ES4700 अपाचे गाडी चोरी करके थाना गोमतीनगर क्षेत्र में आकर घूमते हुये विश्वास खण्ड कालोनी पार्क के पास पहुंचे जहाँ उन्हे ब्लैक कलर की स्कार्पियों गाडी नं0 UP32GZ5093 दिखी जिसमें ड्राइवर बैठा हुआ था।

अभियुक्त गणों द्वारा ड्राइवर के साथ मारपीट करते हुये तमंचा दिखाकर उपरोक्त स्कार्पियों गाडी से ड्राइवर को धक्का देकर गिराकर गाडी लूट ली गयी। गाडी कुछ दूर आगे जाकर विराट खण्ड थाना गोमतीनगर के पास जाकर अनियंत्रित होकर पलट गयी। जहाँ अभियुक्तगणों को चोट भी लगी । उक्त अभियुक्तगण द्वारा आगे जाकर एक मोटरसाइकिल को लेकर भागने लगे। जहाँ पर पब्लिक द्वारा इनको घेरकर पकडने की कोशिश की तो इन्होने पुनः तमंचा दिखाकर पब्लिक को डराकर मोटरसाईकिल को वहीं छोडकर आगे की तरफ भागकर पुनः एक मोटरसाईकिल स्पेलन्डर UP32KW1047 तमंचे के बल पर मारपीट कर लूट कर फरार हो गये। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अभियुक्तगण को मुखबिर की सूचना पर आर0 आर0 बंधा रोड पुल गोमतीनगर पर गिरफ्तार किया गया। इनकी निशांदेही पर घटना में प्रयुक्त व लूटी गयी मोटरसाईकिल बरामद की गयी।

Share this story