थाना गाजीपुर पुलिस टीम द्वारा जान से मारने की नियत से हमला करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया

वादी धनराज सिंह यादव निवासी f-60 याजा गाजीपुर, जनपद- ल सर्वोदयनगर इन्दिरानगर लखनऊ की लिखित तहरीर के आधार पर बावत अभि०गण द्वारा वादी के पुत्र यश यादव को लोहे की राड, लाठी डण्डो व पत्थर से जान से मारने के लिये हमला बोल देना जिससे गंभीर रूप से घायल हो जाने के सम्बन्ध मेंथाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 177/24 धारा 147/148/149/352/307भा0द0वि0 में पंजीकृत किया गया।
आज दिनांक 03.07.2024 को थाना गाजीपुर पुलिस टीम द्वारा तलाश संदिग्ध व्यक्ति/वाहन क्षेत्र में भ्रमणशील होकर जमीनी सूचनातन्त्र व सर्विलांस सेलका सहारा लेते हुये जरिए अभिसूचक की सूचना पर प्रकाश में आये वाँछित अभियुक्त विशाल गौतम पुत्र मनोज गौतम निवासी ए- 26 दीनदयाल पुरम तकरोही इन्दिरानगर थाना इन्दिरानगर लखनऊ उम्र करीब 22 वर्ष को दीनदयाल पुरम् तकरोही थाना इन्दिरानगर लखनऊ से उसके जुर्म व मुकदमें से अवगत कराते हुए समय करीब 11.00 बजे गिरफ्तार कर हिरासत पुलिस में लिया गया। अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। अपराध का तरीका:-द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर वादी के पुत्र को जान से मारने का प्रयास किया गया है।