थाना गाजीपुर पुलिस टीम द्वारा जान से मारने की नियत से हमला करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया

An accused who attacked with the intention to kill was arrested by the police team of Ghazipur police station
 
An accused who attacked with the intention to kill was arrested by the police team of Ghazipur police station
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पाण्डेय)। थाना गाजीपुर पुलिस टीम द्वारा सर्विलांस सेल की सहयोग सेमु0अ0सं0 177/24 धारा 147/148/149/352/307 भा०द०वि० में प्रकाश में आये अभियुक्त विशाल गौतम पुत्र मनोज गौतम निवासी ए- 26 दीनदयाल पुरम तकरोही इन्दिरानगर थाना इन्दिरानगर लखनऊ उम्र करीब 22 वर्ष को किया गया गिरफ्तार।


 वादी  धनराज सिंह यादव निवासी f-60 याजा गाजीपुर, जनपद- ल सर्वोदयनगर इन्दिरानगर लखनऊ की लिखित तहरीर के आधार पर बावत अभि०गण द्वारा वादी के पुत्र यश यादव को लोहे की राड, लाठी डण्डो व पत्थर से जान से मारने के लिये हमला बोल देना जिससे गंभीर रूप से घायल हो जाने के सम्बन्ध मेंथाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 177/24 धारा 147/148/149/352/307भा0द0वि0 में पंजीकृत किया गया।

आज दिनांक 03.07.2024 को थाना गाजीपुर पुलिस टीम द्वारा तलाश संदिग्ध व्यक्ति/वाहन क्षेत्र में भ्रमणशील होकर जमीनी सूचनातन्त्र व सर्विलांस सेलका सहारा लेते हुये जरिए अभिसूचक की सूचना पर प्रकाश में आये वाँछित अभियुक्त विशाल गौतम पुत्र मनोज गौतम निवासी ए- 26 दीनदयाल पुरम तकरोही इन्दिरानगर थाना इन्दिरानगर लखनऊ उम्र करीब 22 वर्ष को दीनदयाल पुरम् तकरोही थाना इन्दिरानगर लखनऊ से उसके जुर्म व मुकदमें से अवगत कराते हुए समय करीब 11.00 बजे गिरफ्तार कर हिरासत पुलिस में लिया गया। अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। अपराध का तरीका:-द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर वादी के पुत्र को जान से मारने का प्रयास किया गया है।

Tags