पार्थ हॉस्पिटल के तत्वावधान में राजधानी लखनऊ में  वृहद मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया 

A massive voter awareness rally was organized in the capital Lucknow under the aegis of Parth Hospital.
A massive voter awareness rally was organized in the capital Lucknow under the aegis of Parth Hospital.
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ ( आर एल पाण्डेय )। देश में लोकतंत्र का महापर्व लोकसभा चुनाव-2024 चल रहा है इसी श्रृंखला मे लखनऊ के पार्थ हॉस्पिटल व ट्रामा सेंटर के प्रबंध समिति,कर्मचारियों एवं सैंकड़ों  क्षेत्रवासिओ द्वारा एक वृहद मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया है, जिसका शुभारम्भ  श्री दिनेश खरे संस्थापक/अध्यक्ष कोशिश फ़ाउंडेशन द्वारा पार्थ हॉस्पिटल प्रांगण स्थित देवा रोड  से सायंकाल ५ बजे हरी झंडी दिखा कर किया गया।


पार्थ हॉस्पिटल प्रबंध समिति के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर अभिषेक सिंह (एम डी) ने बताया कि  मतदाताओं की शिथिलता को देखते हुये पार्थ हॉस्पिटल ने मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया है , जिससे की आगामी मतदान में वोटिंग प्रतिशत बढ़े। डॉक्टर अभिषेक ने बताया कि पार्थ हॉस्पिटल व्यापक रूप से जनहित में  कार्य कर रहा है, जिसके अंतर्गत मरीज़ों को सस्ते दर पर उच्च गुणवत्ता का ईलाज मुहैया करवाया जा रहा है । उन्होंने ने आगे बताया कि पार्थ हस्पताल इसी क्रम में वृहद् स्तर पर निःशुल्क जाँच व हेल्थ शिविर का आयोजन करने जा रहा है जिससे ज़्यादा से ज़्यादा लोग लाभान्वित  होगें । 


पार्थ प्रबंधन समिति के आलोक श्रीवास्तव, अमर दूबे,अभिनव श्रीवास्तव, अंशुल श्रीवास्तव ने लोगों से आह्वान किया है  कि २० मई को मतदान  में भाग ले कर जागरूक नागरिक कर्तव्य का निर्वहन  करें ।आज आयोजित मतदाता जागरूकता रैली में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । रैली में बड़ी संख्या में नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया जिसमें मुख्य रूप से सर्व श्री अनुपम चौहान , अनुपम पांडेय, आलोक श्रीवास्तव, मनीषा चौहान, मिनाक्षी वर्मा, टीटू शर्मा , शैलेंद्र पांडेय, अभिनव श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे ।

Share this story