बैंकों के जिला समन्वयकों/पदाधिकारियों एवं पैनल अधिवक्ताओं के साथ बैठक आहूत की गयी

A meeting was called with the district coordinators/officials of banks and panel advocates
A meeting was called with the district coordinators/officials of banks and panel advocates
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। अपर जिला जज/सचिव  मीनाक्षी सोनकर द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक  14.12.2024 की तैयारियों को लेकर बैंको के जिला समन्वयकों के साथ समीक्षा बैठक आहूत की गई।
 उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ एवं जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशों के अनुपालन में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 14.12.2024 के आयोजन में अधिक से अधिक बैंक ऋण वसूली के वादों का निस्तारण कराने के लिए  मीनाक्षी सोनकर, अपर जिला जज/सचिव की अध्यक्षता में विश्राम कक्ष में बैंकों के जिला समन्वयकों/पदाधिकारियों एवं पैनल अधिवक्ताओं के साथ बैठक आहूत की गयी। उक्त बैठक में भारतीय स्टेट बैंक, यश बैंक, एच0डी0एफ0सी0, इण्डियन बैंक, पंजाब नेशनल बैक, आर्यावर्त बैंक, एक्सिस बैक, बैंक ऑफ इण्डिया, इण्डियन ओवरसीज बैंक, यूको बैक, आई0डी0एफ0सी0, आई0आई0एफ0एल0, बजाज फाइनेंश, बैक ऑफ बड़ौदा, आई0डी0बी0आई0, बन्धन बैंक, केनरा बैंक, यू0बी0आई0 बैंक, हीरो फाइनक्राफ्ट बैकों के पदाधिकारीगण उपस्थित हुये।
सचिव द्वारा बैंठक में उपस्थित पदाधिकारियें के साथ आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 14.12.2024 को सफल बनाये जाने के बारे में विचार विमर्श किया गया तथा लोक अदालत के बारे में बताते हुये कहा कि लोक अदालत के आयोजन का मुख्य उद्देश्य विवादों को सुलह समझौते के माध्यम से निस्तारण कराये जाने के लिये वैकल्पिक मंच प्रदान करना है। बैठक में उपस्थित समस्त पदाधिकारियों को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण कराकर राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने हेतु अपना योगदान प्रदान करने को कहा।

Share this story