भारत को नशा मुक्त बनाने के लिए एक बैठक आयोजित की गई….मुर्तज़ा अली
A meeting was organised to make India drug free….Murtaza Ali
Mon, 2 Jun 2025

लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय). शराबबंदी बंदी संघर्ष समिति के राष्ट्रीय कार्यालय 114 इंसाफ नगर इंदिरा नगर लखनऊ एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसका एजेंडा आगामी 26 जून 2025 को अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के अवसर पर उर्दू अकादमी गोमती नगर मैं पूरे देश से आ रहा है प्रदेश अध्यक्ष जिला अध्यक्ष के साथ एक परिचर्चा और सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा हैl
कार्यक्रम दो सत्र में किया जाएगl कार्यक्रम का उद्देश्य भारत को नशा मुक्ति बनाने की दिशा में किए जाने वाले प्रयासों पर चर्चा और विभिन्न राजनीतिक और धार्मिक घटकों की जिम्मेदारी तय करना हैl कार्यक्रम के माध्यम से समाज को बुरी लतों से दूर रखने की रूपरेखा तय की जाएगीl मीटिंग की अध्यक्षता मुर्तजा अली ने की तथा मीटिंग में उपस्थित सभी सदस्यों ने अपनी अपनी राय रखीl उपस्थित लोगों में राजकुमार सिंह,आर.बी.लाल, फैजुद्दीन सिद्दीकी, पी.सी.कुरील, इशरत बैग, राजेश्वर मिश्रा, अफाक अहमद, कुदरत उल्ला खान, मोहम्मद कैफ, फहद हसन, हलीमा अजीम मुख्य तौर पर उपस्थित रहे !