एक नई शुरुआत" कार्यक्रम: बुजुर्गों के सम्मान में गूंजा रैंप वॉक, जागरूकता और उत्साह का अद्भुत संगम

चार पीढ़ियों की शानदार साझेदारी और कैंसर जागरूकता पर फोकस
इस आयोजन में चार पीढ़ियों की भागीदारी देखने को मिली, जहां वरिष्ठ नागरिकों, युवाओं और बच्चों ने मिलकर सर्वाइकल व प्रोस्टेट कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु रैंप वॉक में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में फैशन डिजाइनर मंजूषा श्रीवास्तव और कोरियोग्राफर वर्तिका शुक्ला की भूमिका उल्लेखनीय रही।
बुजुर्गों ने दिखाई जीवन की ऊर्जा, मंच पर छाए
फैशन शो में निर्णायक मंडल के रूप में मौजूद थीं प्रसिद्ध डिज़ाइनर सुश्री आसमा हुसैन, श्रीमती विमल पंत, और श्री के. वी. पंत, जिन्होंने विभिन्न श्रेणियों में बुजुर्गों को खिताब देकर सम्मानित किया।
-
डॉ. उषा दीक्षित (72) को "नानी एवरग्रीन"
-
विश्वनाथ मेहरा (88) को "दादा परफेक्ट"
-
अनीता श्रीवास्तव (70) को "नानी ब्यूटीफुल"
-
बागेश्वरी देवी (95) को "दादी परफेक्ट" के खिताब से नवाजा गया।
उत्साह से भरे बीते दिन, नई ऊर्जा से सजे चेहरे
वयोश्रेष्ठ वृद्ध आश्रम सरोजनी नगर और समर्पण वृद्धाश्रम के 22 वरिष्ठजनों ने रंगारंग कार्यक्रम में हिस्सा लिया। तैयारी के पिछले 20 दिन इन बुजुर्गों की एकरस जीवनशैली में नई उमंग लेकर आए। मंच पर शेरो-शायरी, लोक गायन और नृत्य ने सबका मन मोह लिया।
विशेष आकर्षण रहे 88 वर्षीय श्री विश्वनाथ मेहरा, जिन्होंने जब भांगड़ा किया तो पूरा सभागार झूम उठा।
बच्चों का साथ, बुजुर्गों के लिए बना हौसला
रैंप वॉक में 3 से 5 वर्ष के बच्चों जैसे कुक्की और मोहलक्षिका ने बुजुर्गों का हाथ पकड़ कर उनके साथ कदम मिलाए। यह दृश्य हर दर्शक के लिए भावनात्मक और प्रेरणादायक था।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और स्वास्थ्य चर्चा
-
श्री अमृत सिन्हा के "रिदम डिवाइन इंस्टीट्यूट" के बच्चों ने हनुमान चालीसा पर भरतनाट्यम की प्रस्तुति दी।
-
"नृत्य मंथन" स्कूल की सुश्री अंकिता बाजपेई के मार्गदर्शन में बच्चों ने गणेश वंदना और हंसता हुआ नूरानी चेहरा पर मोहक नृत्य प्रस्तुत किया।
स्वास्थ्य जागरूकता को मिली नई दिशा
कार्यक्रम में मैक्स अस्पताल के विशेषज्ञ, यूरोलॉजिस्ट डॉ. आदित्य के. शर्मा और गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. राखी यादव ने प्रोस्टेट एवं सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम, लक्षण और उपचार के बारे में जानकारी दी और संस्थान के साथ मिलकर भविष्य में लगातार कैंप आयोजित करने पर सहमति जताई।
सम्मान और अनुभव की साझेदारी
-
76 वर्षीय पर्वतारोही श्री उपेंद्र वाजपेई ने शो स्टॉपर के रूप में उपस्थित होकर अपने प्रेरणादायक जीवन अनुभव साझा किए।
-
पद्मश्री डॉ. विद्या बिंदु सिंह, डॉ. रश्मि उपाध्याय, श्री कीर्ति विक्रम सिंह (डिप्टी डायरेक्टर, इग्नू), कबीर पीस मिशन के संयोजक श्री राजेश अग्रवाल, और मुख्य अतिथि आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष श्री संजय गुप्ता की गरिमामयी उपस्थिति रही।
युवा पीढ़ी को बुजुर्गों के सम्मान की सीख
रेनबो FM की उद्घोषिका एवं रंगकर्मी श्रीमती राखी किशोर ने कार्यक्रम का सुंदर संचालन किया, जबकि संस्था की संस्थापिका डॉ. इंदु सुभाष ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य बुजुर्गों की अकेली ज़िंदगी में उत्साह लाना और युवाओं को बुजुर्गों के साथ संवेदनशील व्यवहार के लिए प्रेरित करना है।
आने वाले वर्षभर कैंसर जागरूकता शिविर होंगे आयोजित
संस्था द्वारा "बुजुर्गों का अनुभव, युवाओं की ताकत – आओ मिलकर बनाए नया भारत" विषय पर विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में जागरूकता गोष्ठियाँ चलाई जा रही हैं। साथ ही पूरे वर्ष मैक्स अस्पताल के सहयोग से कैंसर जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाएगा।