ला मार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज में अनऐडिड प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश की नई कमेटी का गठन हुआ
New committee of Unaided Private Schools Association, Uttar Pradesh was formed in La Martiniere Girls College
Sat, 8 Mar 2025

लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। ला मार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज, हजरतगंज, लखनऊ में अनऐडिड प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश का चुनाव संपन्न हुआ। अनऐडिड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के सभी मेंबर उपस्थित रहे।
सीनियर वाइस प्रेसिडेंट के लिए श्री बृजेंद्र सिंह पायनियर मांटेसरी ग्रुप, डॉक्टर गीता गांधी सिटी मांटेसरी, श्रीमती आश्रिता दास ला मार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज एवं डॉ जावेद आलम खान लखनऊ पब्लिक कॉलेजिएट, श्री मनीष सिंह एसकेडी अकैडमी और वाइस प्रेसिडेंट के लिए राजीव तुली मॉडर्न एकेडमी, जूनियर पीटर फैंटम सेंट टेरेसा कॉलेज, इशान शर्मा समरविल स्कूल, जीवन खन्ना वरदान इंटरनेशनल, एवं संयुक्त सचिव के लिए रीता खन्ना स्प्रिगडेल कॉलेज, ख्वाजा सैफी यूनुस इरम ग्रुप और मोहिंदर सिंह रानी लक्ष्मीबाई ग्रुप को चुना गया।
साथ ही कार्यकारिणी सदस्यों के लिए हरीश चंद्र पांडे, तरु सक्सेना, श्रीवत्स जयपुरिया, सरिता जायसवाल, सरबजीत सिंह, आकांक्षा रस्तोगी, आशीष पाठक को चुना गया।
पुनः निर्वाचित हुए अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने कहा कि अनऐडिड प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन जिस प्रकार पूर्व कार्यों को करता रहा है वैसे ही आगे भी अपने कार्यों को जारी रखेगा एवं प्रशासन और सरकार के साथ तालमेल बनाकर चलेगा और किसी भी प्रकार की समस्या आने पर विद्यालयों के साथ सदैव खड़ा रहेगा