आज संस्था लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की प्रेस वार्ता का आयोजन यू.पी.प्रेस क्लब में सिविल सर्विसेज कोचिंग के संदर्भ में हुई
Today the press conference of the organization Lucknow Gurudwara Management Committee was organized in the UP Press Club in the context of Civil Services Coaching.
Jan 3, 2025, 19:07 IST
लखनऊ डेस्क(आर एल पाण्डेय )।लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष स.राजेंद्र सिंह बग्गा ने अवगत कराया कि गत दो वर्षों से सिविल सर्विसेज की कोचिंग लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के तत्वाधान गुरुद्वारा सदर में चल रही है। जिसमें सेवानिवृत आई.पी.एस.डाक्टर राजिन्दर पाल सिंह पूर्व महानिदेशक पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज आने वाले विद्यार्थियों को ऑफ लाइन एवं ऑनलाइन कोचिंग दे रहे हैं।
लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष एवं महामंत्री सरदार हरपाल सिंह जग्गी ने अवगत कराया कि संस्था द्वारा आने वाले विद्यार्थियों को इससे संबंधित किताबें भी अध्ययन के लिए निःशुल्क प्रदान की जाती हैं। आज का युवा कॉरपोरेट नौकरियों की तरफ दौड़ रहा है। सरकारी नौकरशाही, विशेष तौर से शासकीय सेवा, की ओर रुझान कम हो रहा है जो चिंताजनक बात है।
जबकि वर्तमान में,शासकीय सेवा में अच्छे वेतन के साथ कई सुविधाओं के साथ देश के लिए कुछ करने का अवसर प्राप्त होता है। इस में सफलता प्राप्त करने लिए मेहनत, लगन, एवं योजनाबद्ध तरीके से अध्ययन की आवश्यकता है।
प्रवक्ता स.सतपाल सिंह मीत ने अवगत कराया कि आज आवश्यकता है कि लंगर के साथ विद्या का लंगर भी लगाया जाए,जिसके लिए लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी निरन्तर कार्य करती आ रही है। कक्षा 10वीं एवं 12वी में अच्छे अंक अर्जित करने वाले बच्चों को प्रोत्साहित किया जाता है । फिर इन्हीं बच्चों को, विशेषतौर से कक्षा 12 के बच्चों को, चयनित कर पूर्व आई.पी.एस. डाक्टर राजिंदर पाल सिंह जी कोचिंग देते हैं।
गुरुद्वारा सदर के अध्यक्ष सरदार तेजपाल सिंह रोमी ने अवगत कराया कि लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के तत्वाधान में गुरुद्वारा सदर में काफी समय से यह कोचिंग का संचालन हो रहा है।इस कार्य में सदर गुरुद्वारे की प्रबंधक कमेटी का पूर्ण सहयोग है। इस कार्य को अधिक निपुणता एवं सफलता के लिए विशेष तौर से दिल्ली से बलविंदर सिंह जी को आमंत्रित किया गया जिनका सहयोग इस कार्य में प्राप्त होगा। स. बलविंदर सिंह जी पेशे से इंजीनियर हैं। पिछले 10 साल से सिविल सर्विसेज में छात्रों को उत्तीर्ण करने का उनका अनुभव रहा है।
स. बलविंदर सिंह ने अवगत कराया कि लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा एवं पूर्व आई.पी.एस. डॉक्टर राजिंदर पाल सिंह जी द्वारा दी जा रही कोचिंग एक सराहनीय कदम है एवं सम्मिलित रूप से साधुवाद के पात्र हैं। उन्होंने ने कहा कि लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के इस मुहिम में वे अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे। उन्होंने ने बताया कि उनका सुपुत्र भी आज आई. पी.एस.अफसर है जिसको उनका मार्गदर्शन प्राप्त हुआ था। आज देश में उनके मार्गदर्शन से कई शासकीय अधिकारी बने हैं।
उन्होंने बताया कि इस मुहिम को सफलता के शिखर पर स्थापित करने हेतु पूर्व आई. पी. एस.डॉक्टर राजिंदर पाल सिंह जी से वार्ता करेंगे।उन्होंने ने कहा कि मेधावी छात्र,जो लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा चयनित किए गए हो,उनको दिल्ली में क्यूट एंट्रेंस परीक्षा द्वारा दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेजों में दाखला लेना चाहिए जहां पर लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के तत्वाधान में उनके द्वारा पूर्ण मदद की जाएगी। इसके बाद दिल्ली में ऑफलाइन एवं ऑनलाइन कोचिंग की व्यवस्था न्यूनतम दरों पर की जाएगी। उन्होंने कहा कि अब यह मुहिम 2025 के मार्च में इम्तिहानों के बाद किया जाएगा।
लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के विशेष आग्रह पर उन्होंने कहा कि वह अपना सम्पूर्ण समर्थन दिल्ली में कॉलेज के दाखले से लेकर ऑफ लाइन एवं ऑन लाइन कोचिंग तक प्रदान करेंगे जो कि लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के तत्वाधान में कोचिंग दे रहे पूर्व आई.पी.एस. डॉक्टर राजिंदर पाल सिंह अनुशंसा द्वारा किया जाएगा।
सरदार जसबीर सिंह बक्शी एवं सरदार सुरिंदरपाल सिंह बक्शी द्वारा संयुक्त रूप से बताया गया कि इस संदर्भ में एक बैठक अप्रैल के महीने में की जाएगी जिसमें देश के अन्य क्षेत्रों से पूर्व शासकीय अधिकारियों से सुझाव लेकर इस मुहिम को और भी सुदृढ़ बनाया जायेगा जिससे अधिक से अधिक छात्र यू.पी.एस.सी. द्वारा संचालित सिविल सर्विसेज उत्तीर्ण कर सफल शासकीय अधिकारी बन राष्ट्र की सेवा कर सकें।
इस बैठक में गुरुद्वारा आशियाना के अध्यक्ष स. जसपाल सिंह और गुरुद्वारा सदर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष स. इंदर सिंह छाबड़ा भी उपस्थित थे। इस कार्य के लिए हर संभव सहायता का आश्वासन इनके द्वारा प्राप्त हुआ।